
फोटो सोर्स- 'X' वीडियो ग्रैब
DM ordered to close all schools, colleges, Educational Institute जिलाधिकारी ने बरेली में सावन के प्रत्येक सोमवार को अवकाश की घोषणा की है। जिसके अनुसार सावन महीने में आने वाले सभी सोमवार को दिल्ली और बदायूं रोड के 5 किलोमीटर की परिधि में आने वाले सभी संस्थान बंद रहेंगे। छात्रों की सुरक्षा की दृष्टिकोण से जिलाधिकारी ने यह कदम उठाया है। सावन के महीने में सभी शिवालयों में बड़ी संख्या में भक्तगण जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। जिससे सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है।
उत्तर प्रदेश के बरेली में सावन के सभी सोमवार को विद्यालय बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। 11 जुलाई से सावन माह की शुरुआत हुई है। पहला सोमवार 14 जुलाई को निकल चुका है। अब 21 जुलाई, 28 जुलाई और 4 जुलाई को सावन के सोमवार पड़ रहे हैं।
जिलाधिकारी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार दिल्ली और बदायूं राजमार्ग से 5 किलोमीटर की परिधि में पड़ने वाले सभी संस्थान बंद रहेंगे। इनमें यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड, से संचालित सभी शिक्षण संस्थाएं शामिल हैं। इसके अतिरिक्त तकनीकी कॉलेज, महाविद्यालय, आईटीआई, पॉलिटेक्निक व अन्य शिक्षण संस्थान भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि मुख्य मार्ग से बड़ी संख्या में कांवड़िए जलाभिषेक करने के लिए जाते हैं। जिस जगह-जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिसके कारण छात्र-छात्राओं को आवागमन में काफी हो सकती है। दुर्घटना का भय भी बना रहता है। अन्य कर्मचारी शासकीय कार्यों को करने के लिए उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही यदि किसी विश्वविद्यालय या महाविद्यालय में प्रतियोगी पूर्व नियोजित परीक्षाएं निर्धारित हैं तो वह यथावत होगी।
Updated on:
20 Jul 2025 07:02 am
Published on:
19 Jul 2025 07:33 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
