
AUS vs IND 4th Test Match: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला अब बेहद रोमाचक दौर में पहुंच गया है। भारतीय क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी के करियर के पहले शतक और वाशिंगटन सुंदर के अर्द्धशतक (50 रन) से भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं। तीसरे दिन स्टंप्स के समय क्रीज पर नीतीश कुमार रेड्डी नाबाद 105 रन और मोहम्मद सिराज नाबाद 2 रन बनाकर जमे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में बनाए गए 474 रन के आधार पर भारतीय टीम अभी भी मेजबान टीम से 116 रन पीछे है।
मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा यह मुकाबला बारिश और कम रोशनी की वजह से प्रभावित रहा है। तीसरे दिन भी मुकाबले के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। बारिश के चलते अंतिम सत्र का खेल देर से शुरू हुआ। वहीं, नीतीश कुमार रेड्डी के शतक लगाने के बाद कम रोशनी के चलते मुकाबले को समय से पहले रोकना पड़ा और बाद में स्टंप्स की घोषणा कर दी गई थी। इस वजह से अब मुकाबले के समय में मैच रेफरी की ओर से परिवर्तन किया गया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल नए समय पर शुरू होगा। अब तक यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से शुरू होता था, लेकिन बारिश और कम रोशनी की वजह से खराब हुए समय की भरपाई की जाएगी। इस वजह से अब आपको मुकाबले का आनंद लेने के लिए थोड़ा जल्दी उठना पड़ेगा। यानि यू कहें, अब दोनों टीमों के बीच चौथे दिन मुकाबला आधा घंटे पहले शुरू होगा। अब आपको मैच देखने के लिए भारतीय समयानुसार सुबह 4ः30 बजे उठना होगा।
पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से 116 रन से पीछे हैं और उसके एक विकेट शेष हैं। ऐसे में नीतीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज के कंधों पर बढ़त के अंतर को कम करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम जल्द से जल्द भारत की पहली पारी को समेट कर बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया की नजर उचित लक्ष्य देकर भारत पर दबाव बनाने की होगी, क्योंकि मेहमान टीम WTC फाइनल के लिहाज से यह मुकाबला हरहाल में जीतना चाहेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की भी नजर मेलबर्न टेस्ट में जीत दर्ज कर WTC 2024-25 तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने पर होगी।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुदंर के बीच हुई साझेदारी को जमकर सराहा। उन्होंने कहा, भारतीय टीम के नंबर 8 और नंबर 9 के बल्लेबाजो ने 300 गेंदे खेली हो, ऐसा इतिहास में कभी नहीं हुआ है। इस शानदार साझेदारी की वजह से भारत अभी भी मुकाबले में बना हुआ है। अगर ये दोनों खिलाड़ी 300 गेंद नहीं खेलते तो मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया हावी हो जाता। उन्होंने कहा, एक ने आक्रामकता और संयम के साथ खेला तो दूसरे ने धैर्य का परिचय दिया। इन दोनों की जोड़ी काबिले तारीफ थी। दोनों का विकेटों के बीच दौड़ना कमाल का था।
Published on:
28 Dec 2024 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
