8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिडनी टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के पीएम से मिले दोनों टीमों के खिलाड़ी

India vs Australia 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज से मुलाकात की

2 min read
Google source verification

India vs Australia 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों ने शुक्रवार से शुरू होने जा रहे 5वें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट से पहले बुधवार को किरिबिली हाउस में एक न्यू ईयर रिसेप्शन में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और उनकी मंगेतर जोडी हेडन से मुलाकात की।

इस ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बानीज ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, “हम यहां एक कानून पास कर सकते हैं कि जसप्रीत बुमराह को बाएं हाथ से या केवल एक कदम पीछे से गेंदबाजी करनी होगी। जब भी वह गेंदबाजी करते हैं, बहुत रोमांचक लगता है।”

इस दौरान मेलबर्न टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर सैम कोंस्टास को अपने बचपन के हीरो विराट कोहली के साथ तस्वीर खिंचवाने का मौका मिला। इस मौके पर सैम के माता-पिता भी मौजूद थे। सैम के माता-पिता ने जसप्रीत बुमराह के साथ तस्वीर भी खिंचवाई। सैम ने मेलर्बन क्रिकेट ग्राउंड पर अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में 60 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया का एक खिलाड़ी नहीं चाहता जसप्रीत बुमराह बने कप्तान, ड्रेसिंग रूम की बात हुई लीक

प्रधानमंत्री अल्बानीज ने मजाक में कहा, “सैम को मौका प्रधानमंत्री इलेवन मैच में मिला, जहां उन्होंने शतक लगाया। मैं इसका थोड़ा क्रेडिट ले सकता हूं, जो शायद मेरा राष्ट्रीय क्रिकेट में एकमात्र योगदान है।”

रिपोर्ट में कहा गया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को मेहमानों को संबोधित करना था, लेकिन मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बात की। उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया घूमने के लिए एक खूबसूरत देश है, लेकिन यहां खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। दर्शक शानदार रहे हैं। हमारे पास एक और टेस्ट बचा है और हम उम्मीद करते हैं कि दर्शकों का अच्छा मनोरंजन करेंगे।”

सीरीज में 2-1 से आगे चल रही ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, “पिछला हफ्ता मेलबर्न में अब तक के सबसे बेहतरीन टेस्ट मैचों में से एक रहा। पांच दिनों तक ऐसा रोमांच कभी नहीं देखा। इस हफ्ते का मैच निर्णायक होगा। यह सीरीज जीतने का हमारा मौका है। मैं इसका इंतजार नहीं कर सकता।”

यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर की नहीं ठुकराई जाती मांग.. तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ना होता टीम इंडिया का इतना बुरा हाल

ज्ञात हो कि भारत ने पर्थ टेस्ट मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की थी। उसके बाद एडिलेड में हुए पिंक बॉल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को बुरी तरह मात दी। इसके बाद बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन के गाबा में हुआ टेस्ट मैच नहीं जीत सका। हालांकि कंगारूओं ने इसके बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के 5वें दिन के अंतिम सत्र में भारतीय टीम को आउट कर एक नाटकीय जीत हासिल की।

#BGT2025में अब तक