
IND vs AUS 3rd Test Day 2 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश के चलते 13.2 ओवर ही फेंके जा सके थे। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 28 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया और दूसरे दिन तीसरे सेशन में तीन विकेट के नुकसान पर स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया। टी ब्रेक से पहले जहां गाबा में ट्रैविस हेड ने तूफानी शतक जड़ा तो वहीं, दूसरे दिन के तीसरे सेशन में स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी अपना शतक पूरा किया। इस शतक के साथ ही स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। उन्होंने इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
बता दें कि इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के भरोसेमंद बल्लेबाज जो रूट के नाम दर्ज था। रूट ने 55 पारियों में भारत के खिलाफ 10 शतक पूरे किए थे। वहीं, अब स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 41 पारियों में 10 टेस्ट शतक पूरे करते हुए जो रूट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
41 पारियों में 10 - स्टीव स्मिथ
55 पारियों में 10 - जो रूट
30 पारियों में 8 - गैरी सोबर्स
41 पारियों में 8 - विव रिचर्ड्स
51 पारियों में 8 - रिकी पोंटिंग
Published on:
15 Dec 2024 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
