26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS 3rd Test Highlights: ट्रैविस हेड ने गाबा में शतक जड़ रचा इतिहास, स्टीव स्मिथ ने भी मारी फिफ्टी

IND vs AUS 3rd Test Day 2 Highlights: ऑस्‍ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला गाबा के मैदान पर खेला जा रहा है। गाबा टेस्‍ट के दूसरे दिन टी ब्रेक तक ट्रैविस हेड के तूफानी शतक की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 234 रन बना लिए हैं।

2 min read
Google source verification
Travis Head hundred

IND vs AUS 3rd Test Day 2 Highlights: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट के पहले दिन मेजबान टीम ने 13.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 28 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे थे। इसके बाद पूरे दिन बारिश के चलते खेल शुरू नहीं हो सका। आज गाबा टेस्‍ट के दूसरे दिन ऑस्‍ट्रेलिया ने टी ब्रेक तक तीन विकेट के नुकसान पर 70 ओवर में 234 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट झटके हैं। स्‍टीव स्मिथ 149 गेंदों पर 65 रन बनाकर खेल रहे हैं तो ट्रैविस हेड 118 गेंद पर 103 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। गाबा के मैदान पर ट्रैविस हेड का इस कैलेंडर ईयर में ये दूसरा शतक है। इसके साथ ही वह एक खास क्‍लब में शामिल हो गए हैं।

बुमराह ने दोनों ओपनर को पवेलियन पहुंचाया

टॉस हारकर बल्‍लेबाजी करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी में शुरुआत कुछ खास नहीं रही। मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया को पहला झटका 31 के स्‍कोर पर जसप्रीत बुमराह ने उस्‍मान ख्‍वाजा (21) को पंत के हाथों कैच कराकर दिया। इसके बाद टीम के खाते में सात रन ही जुड़े थे कि बुमराह ने मैकस्‍वीनी (9) को विराट कोहली के हाथों कैच कराकर दूसरा विकेट हासिल किया।

ऑस्‍ट्रेलिया दूसरे दिन टी ब्रेक तक 234/3

नितीश रेड्डी ने ऑस्‍ट्रेलिया को 75 के स्‍कोर पर तीसरा झटका मार्नस लाबुशेन के रूप में दिया। लाबुशेन 12 रन बनाकर कोहली को कैच थमा बैठे। ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरे दिन टी ब्रेक तक तीन विकेट के नुकसान पर 70 ओवर में 234 रन बना लिए हैं। स्‍टीव स्मिथ 149 गेंदों पर 65 रन बनाकर खेल रहे हैं तो ट्रैविस हेड 118 गेंद पर 103 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

एक ही कैलेंडर वर्ष में एक ही स्थान पर एक जोड़ी शतक

वजीर मोहम्मद - पोर्ट ऑफ स्पेन - 1958
अलविन कालीचरण - पोर्ट ऑफ स्पेन - 1974
मारवन अटापट्टू - कोलंबो एसएससी - 2001
रामनरेश सरवन - किंग्स्टन - 2004
मोहम्मद अशरफुल - चटगाँव एमए अजीज - 2004
ट्रैविस हेड - ब्रिसबेन गाबा - 2024

#BGT2025में अब तक