
Photo- ANI
India vs Australia: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की। उनकी गेंदबाजी का ही कमाल था कि अधिकाश समय तक दबदबा कायम रखने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भारत की वापसी कराई। उन्होंने स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की चौथे विकेट के लिए 302 गेंद में 241 रन की साझेदारी तोड़ा और भारत को मुकाबले में ला खड़ा किया। उन्होंने उस्मान ख्वाजा, मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड को आउट करने में सफलता हासिल की। नतीजन, दूसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 405 रन बना लिए थे।
तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में उसी की सरजमीं पर पांच विकेट झटकने के साथ अपने नाम कई कीर्तिमान स्थापित किए। 31 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर चौथी बार पारी में पांच विकेट चटकाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा 5 बार पांच विकेट हासिल करने का कारनामा दिग्गज भारतीय खिलाड़ी कपिल देव के नाम हैं।
इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) के खिलाफ सबसे ज्यादा बार एक पारी में पांच विकेट लेने के भारतीय रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के साथ पाकिस्तान के इमरान खान के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। अब वह SENA देशों के खिलाफ एक पारी में 8 बार पांच विकेट ले चुके हैं और इसके साथ उन्होंने कपिल देव के ( पारी में 7 बार पांच विकेट) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ है। SENA देशों के खिलाफ सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट के लिए का रिकॉर्ड वसीम अकरम के नाम हैं, जिन्होंने 11 बार यह कारनामा किया था। उनके अलावा मुथैया मुरलीधरन (10 बार) और इमरान खान (8 बार) पारी में 5 विकेट ले चुके हैं।
वहीं, क्रिकेट के सभी प्रारूपों में विदेश में सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव पीछ छोड़ दिया है। जसप्रीत बुमराह ने 11 बार ऐसा किया है जबकि कपिल देव ने यह कारनामा 10 बार किया है। उनके अलावा अनिल कुंबले ने 9 जबकि ईशांत शर्मा और बी चंद्रशेखर ने 8-8 बार यह कारनामा किया है।
जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में पारी में 9 बार पांच विकेट लेने के कारनामा किया है। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में पारी में सर्वाधिक बार पांच विकेट लेने के मामले में भारत के रवीचंद्रन अश्विन (11 बार) और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन (10 बार) ही उनसे आगे हैं।
Updated on:
05 Jul 2025 10:08 am
Published on:
15 Dec 2024 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
