27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS: इस दिग्गज ने भारतीय गेंदबाजों पर उठाए सवाल, कहा-ट्रैविस हेड के खिलाफ भारत ने खेली ‘बेवकूफी भरी क्रिकेट’

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज साइमन कैटिच और डेविड वार्नर भारत की गेंदबाजी योजनाओं की कड़ी आलोचना की और इसे 'बेवकूफी भरी क्रिकेट' बताया।

2 min read
Google source verification

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज साइमन कैटिच ने गाबा में चल रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ट्रैविस हेड के खिलाफ भारत की गेंदबाजी योजनाओं की कड़ी आलोचना की और इसे 'बेवकूफी भरी क्रिकेट' बताया। कैटिच की टिप्पणी 60वें ओवर की पहली गेंद के बाद आई, जब मोहम्मद सिराज ने हेड को शॉर्ट बॉल डाली, जिन्होंने अपनी पीठ को मोड़ा और गेंद को बाउंड्री तक पहुंचा दिया। सिराज की इस रणनीति को देखकर कैटिच नाखुश हो गए।

कमेंट्री करते हुए उन्होंने कहा, "मोहम्मद सिराज की यह अविश्वसनीय बात है, क्योंकि पिछले ओवर में उन्होंने एक खिलाड़ी को सही जगह पर रखा था और उन्होंने दौड़कर गेंदबाजी की, जो वे बिना किसी फील्डर के करने की योजना बना रहे थे। यह बेवकूफी है। बेवकूफी भरी क्रिकेट।"

यह भी पढ़ें- गाबा टेस्‍ट के बीच BCCI का बड़ा फैसला, अचानक इन तीन खिलाड़ियों को टीम इंडिया से किया रिलीज

"उनके पास लेगसाइड, डीप पॉइंट पर दो खिलाड़ी हैं और ट्रैविस हेड के लिए इस योजना के लिए एक खिलाड़ी ठीक उसी जगह पर है और फिर उसके पास फील्डर नहीं है। अब वह फील्डर को वहीं रखने जा रहा है।''

विजिटर्स ने हेड के लिए डीप पॉइंट पर एक फील्डर रखा, जिसका मतलब था कि वह पहले से ही अपनी शर्तें तय कर रहा था और ऑफ-साइड से विकेट के स्क्वायर पर अपने अधिकांश रन बना रहा था। इसके अलावा, भारत ने हेड के खिलाफ बाउंसर की रणनीति का इस्तेमाल नहीं किया, जबकि क्रिकेट जगत जानता है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज की क्रीज पर नए होने पर तेज लिफ्टर के खिलाफ कमजोरी है।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 3rd Test: भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ रचा इतिहास, जो रूट का रिकॉर्ड ध्वस्त

पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान डेविड वार्नर ने यह बात कही, जब हेड ने चाय ब्रेक आने तक भारत के खिलाफ लगातार दो टेस्ट शतक जड़ दिए, "मुझे समझ में नहीं आता कि भारत ने हेड को आउट करने की क्या योजना बनाई है। वे उसके लिए इसे बहुत आसान बना रहे हैं।'' भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा, "भारत में वे उसे ट्रैविस हेड-सिरदर्द कहते हैं।''

#BGT2025में अब तक