28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यशस्वी जायसवाल से इस कदर रोहित शर्मा हुए नाराज, उन्हें छोड़कर चली गई टीम इंडिया की बस

India vs Australia 3rd Test: भारतीय टीम अगले मुकाबले की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए ब्रिस्बेन पहुंच गई है। हालाकि भारतीय टीम के ब्रिस्बेन रवानगी से पूर्व यशस्वी जायसवाल की लेटलतीफी ने कप्तान रोहित शर्मा को नाराज कर दिया है।

2 min read
Google source verification
Rohit Sharma Test Captaincy

India vs Australia 3rd Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में 14-18 दिसंबर तक खेला जाना है। दोनों टीमें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं। भारतीय टीम अगले मुकाबले की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए ब्रिस्बेन पहुंच गई है। हालाकि भारतीय टीम के ब्रिस्बेन रवानगी से पूर्व एक अजीब वाकया हुआ, जिसकी वजह से कप्तान रोहित शर्मा नाराज हो गए।

दरअसल, भारतीय टीम को 11 दिसंबर (बुधवार) एडिलेड से ब्रिस्बेन के लिए रवाना होना था। स्थानीय समयानुसार, भारतीय टीम की फ्लाइट सुबह 10 बजे की थी। भारतीय खिलाड़ियों को इसके लिए सुबह 8ः30 बजे होटल से निकलना था। भारतीय टीम के सदस्य एक-एक कर सुबह 8ः20 बजे से बस में सवार होने लगे। यशस्वी जायसवाल को छोड़कर सभी बस में सवार थे। यशस्वी जायसवाल कही नहीं नजर आ रहे थे। यशस्वी जायसवाल समय पर बस के पास नहीं पहुंचे थे। ऐसे कप्तान रोहित शर्मा ने टीम मैनेजर और अन्य अधिकारियों से संपर्क साधा।

यह भी पढ़ें- INDW vs AUSW 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत का तोड़ा अरमान, वनडे में मेहमान टीम का सूपड़ा साफ

यशस्वी जायसवाल के कारण बस में सवार कोच गौतम गंभीर, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, रोहित शर्मा और सहयोगी स्टाफ को इंतजार करना पड़ा। यशस्वी जायसवाल के लेटलतीफी से कप्तान रोहित शर्मा बेहद नाराज हुए। ऐसे में जब काफी देर तक यशस्वी जायसवाल नहीं पहुंचे तो उन्हें छोड़कर भारतीय टीम की बस रवाना हो गई। देर से आने की वजह से टीम मैनेजमेंट ने उन्हें कार से सिक्योरिटी ऑफिसर के साथ एयरपोर्ट पहुंचाया।

सोशल मीडिया पर फैंस ने जताई नाराजगी

यशस्वी जायसवाल ने अपनी लेटलतीफी से सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा समेत भारतीय टीम के स्टाफ को ही नहीं, बल्कि क्रिकेट फैंस को भी नाराज कर दिया हैं।

विनोद कांबली का उदाहरण देते हुए 'एक्स' पर एक क्रिकेट फैंस ने यशस्वी जायसवाल की जमकर खिचाई की है। फैंस ने लिखा, 'पैसा आ गया, करोड़ों का घर आ गया, अब कांबली की तरह बर्बाद मत हो जाना'।

#BGT2025में अब तक