Aaj Ka Tula Rashifal 12 june 2025: ज्योतिष गणना के अनुसार गुरुवार को चंद्रमा धनु राशि में गोचर करेगा। इसका तुला राशि वालों को सकारात्मक फल मिलेगा। तुला राशि वाले घूमने फिरने के मूड में रहेंगे। आज आप अपनी खुशियां आसपास के लोगों से बांटने के लिए तैयार हो सकते हैं। बहरहाल, आइये जानते हैं कि 12 जून को कैसा रहेगा तुला राशि वालों का करियर, आर्थिक जीवन, फैमिली लाइफ (Daily Libra Horoscope)
पॉजीटिवः तुला राशि के लोगों के लिए 12 जून का दिन खुशियों से भरा रहने वाला है। आज आपको प्रमोशन भी मिल सकता है या व्यापार में अच्छे लाभ के योग भी बनेंगे। आज वे आपको काम की कुछ सलाह भी दे सकते हैं, जो आपके व्यापार के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी। निवेश शुभ रहेगा। धन प्राप्ति सुगमता से होगी।
निगेटिवः कर्मचारियों की अनियमितता से परेशान रहेंगे। अतीत के किसी भी मतभेद को दूर करें।
करियरः नौकरी में किए प्रयास सफल रहेंगे। नेतृत्व क्षमता के बल पर तरक्की होगी। प्रतिष्ठा वृद्धि होगी। अगर आप एक साथ बहुत से काम करें तो भी लाभ ही होगा। इससे आप अपने काम का मजा तो ले ही सकेंगे, आपका कार्य प्रदर्शन भी बहुत अच्छा रहेगा। नई तकनीक सीखने की कोशिश करें।
फैमिली लाइफः निजी जीवन खुशियों से भरा रहेगा और आपका जीवन साथी आपके रंग में रंगा हुआ नजर आएगा। यदि आपका जीवनसाथी कोई काम करना चाहता है तो आपके लिए अच्छा होगा कि आप उनका साथ दें।
सेहतः सिर दर्द की पीड़ा रहेगी।
लकी नंबरः 3,8
लकी कलरः गुलाबी रंग
बेस्ट टाइमः दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2.0 बजे तक
सेलिब्रिटीः रणबीर कपूर
Updated on:
11 Jun 2025 09:31 pm
Published on:
11 Jun 2025 09:30 pm