
Aaj Ka Tula Rashifal 23 May 2025: आज का तुला राशिफल शुक्रवार 23 मई 2025 (Photo Source: Pixabay)
Aaj Ka Tula Rashifal 23 May 2025: 23 मई को चंद्रमा मीन राशि में गोचर करेगा, इसका तुला राशि वालों पर मिलाजुला असर पड़ेगा। एक तरफ तुला राशि वालों को शुक्रवार को कई काम में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। इस दिन चुनौती झेलनी पड़ सकती है।
शुक्रवार को तुला राशि वालों की मेहनत का श्रेय कुछ ईर्ष्यालु सहकर्मी लेने की कोशिश कर सकते हैं। नीचा दिखाने की भी कोशिश कर सकते हैं। इन से सावधान रहना होगा और काम पर ध्यान देना होगा।
आज उदार और भोले होने के बीच संतुलन बनाने की जरूरत होगी, अपने निजी जीवन में आस-पास के नकारात्मक व्यक्तियों से भी सावधान रहना होगा। हालांकि आज लाल रंग सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा ला सकता है। कुछ भी जरूरी चीज का प्लान शाम 4 बजे से शाम 5 बजे के बीच करें।
ये भी पढ़ेंः राशिफल संबंधित अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आज का तुला राशिफल प्रेम जीवन 23 मई 2025 के अनुसार शुक्रवार को रोमांस के मामले में सहनशीलता दिखाना लाभदायक होगा। बीती बातों को लेकर खींचतान आपको हानि ही पहुंचाएगा। एक बार आप अपनी नाराजगी छोड़ दें और फिर आप पाएंगे कि आपका प्रेम जीवन और खुशी फिर से पास लौट आई है।
आज का तुला राशिफल करियर शुक्रवार के अनुसार निजी क्षेत्र में 23 मई को उन्नति का माहौल बनेगा। यदि आप अपने काम से बाहर आना चाहते हैं तो आज के दिन कोई अच्छी खबर मिल सकती है और आर्थिक लाभ मिल सकता है।
तुला दैनिक राशिफल आर्थिक स्थिति 23 मई 2025 के अनुसार आर्थिक रूप से शुक्रवार का दिन बड़ा लाभ देने वाला है। संभव है कि आपके संस्थान से कोई बड़ी रकम मिल जाए या फिर किसी ने आपके लिए खूब सारे पैसे जुटा दिए हों। लेकिन पैसा पाने के लिए कई बार कड़ी मेहनत और भागदौड़ भी करनी पड़ती है।
दैनिक तुला राशिफल स्वास्थ्य 23 मई 2025 के अनुसार शुक्रवार को आप खतरनाक उपकरणों से दूर रहें क्योंकि आज कोई दुर्घटना हो सकती है। तेज औजारों से दूर रहें। हो सके तो बिजली के उपकरणों से दूर रहें। आपको उनसे बिजली के झटके भी लग सकते हैं। आग से संबंधित कोई भी काम करते समय आप सावधानी बरतें।
Published on:
22 May 2025 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
राशिफल 2026
