31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aaj Ka Tula Rashifal 9 April: तुला राशि वालों को मिलेगा हनुमानजी का आशीर्वाद, भाग्य साथ देगा, होगी एक्स्ट्रा आमदनी

Aaj Ka Tula Rashifal 9 April: तुला राशि वालों के लिए बुधवार कैसा रहेगा, आपका करियर, आर्थिक जीवन और स्वास्थ्य कैसा रहेगा, जानने के लिए पढ़ें आज का तुला राशिफल बुधवार 9 अप्रैल 2025 (Libra Horoscope Today Wednesday)

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pravin Pandey

Apr 08, 2025

Aaj Ka Tula Rashifal 9 April Libra Horoscope Today

Aaj Ka Tula Rashifal 9 April Libra Horoscope Today: आज का तुला राशिफल 9 अप्रैल 2025

Aaj Ka Tula Rashifal 9 April: तुला शुक्र की राशि है, बुधवार 9 अप्रैल को सितारों की जो स्थिति है, उसके अनुसार आपको आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत होगी। इस दिन तुला राशि वालों के सामने कई चुनौती आ सकती हैं। ज्योतिषियों की मान्यता है कि आपको धैर्य और उम्मीद का हाथ पकड़कर रखना चाहिए। वहीं किसी भी तरह के विवाद से बचने की कोशिश करना चाहिए। अपने लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए योजना बनानी होगी। लक्ष्य को पाने के लिए प्रयास करना होगा। हरे रंग का कपड़ा भाग्य का साथ दिला सकता है। शाम 4:30 से शाम 6:00 बजे का समय आपके लिए भाग्यशाली है।


आज का तुला राशिफल प्रेम जीवन (Aaj Ka Tula Rashifal Family Life)

आज का तुला राशिफल प्रेम जीवन के अनुसार चिंता त्यागें, जो होगा अच्छा होगा। व्यर्थ सोचना बंद करें। 9 अप्रैल को सितारों के प्रभाव से पति-पत्नी के रिश्ते में गहराई बढ़ेगी। अगर आपको किसी मामले में कठिनाई महसूस हो रही है तो अपने पार्टनर से सलाह लें। एक दूसरे को पूरी तरजीह दें।


आज का तुला राशिफल करियर (Aaj Ka Tula Rashifal Career)

आज का तुला राशिफल करियर 9 अप्रैल 2025 के अनुसार बुधवार को पाएंगे कि आपकी आजीविका के क्षेत्र में नई संधि हो सकती है, जिससे आप कुछ अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं। किसी नए काम को शुरू करने का अवसर मिल सकता है। इससे आय अवश्य होगी लेकिन हो सकता है यह अपेक्षानुसार कम हो। आप के वाक्चातुर्य से कार्य बन जाएंगे। आपके शत्रु नुकसान पहुंचा सकते हैं, सतर्क रहें। हनुमानजी की सेवा से लाभ होगा।

ये भी पढ़ेंः

Aaj Ka Rashifal 9 April: सिंह, धनु समेत 3 राशियों को गणेशजी का आशीर्वाद, धन लाभ और उन्नति के योग


तुला राशिफल आर्थिक स्थिति (Tula Aaj Ka Rashifal Financial Condition)

तुला राशिफल आर्थिक स्थिति के अनुसार 9 अप्रैल को आप अपने आपको विचारशील महसूस कर रहे हैं और इसीलिए बुधवार का दिन किसी बड़ी खरीदारी का है। आज आप अपने वाहन की बातें पक्की कर सकते हैं। लेकिन अपनी नगदी और बैंक बैलेंस का ध्यान रखते हुए सभी निर्णय लें। इस मामले में प्रायोगिक बनना सही होगा।

ये भी पढ़ेंः

Shukra Margi 2025: जन्म स्थान से दूर नौकरी या कारोबार कर रहे हैं तो चमकेगी किस्मत, मार्गी शुक्र कर देंगे मालामाल, खूब मिलेगा पैसा, सुख समृद्धि


तुला राशिफल स्वास्थ्य (Tula Aaj Ka Rashifal Health)

तुला राशिफल स्वास्थ्य बुधवार 9 अप्रैल के अनुसार तुला राशि की गर्भवती महिलाओं को अपने खान-पान का ध्यान रखना होगा। चुस्त दुरुस्त रहना अच्छी बात है, लेकिन जरूरत से ज्यादा कार्य न करें। आज के दिन आप सावधान रहें और खुद पर ध्यान दें।

#Rashifal-2025में अब तक
Story Loader