
Gajkesari Yog 2025 Chandra Guru Yuti moon gochar Rajyoga: गजकेसरी राजयोग 2025
Mesh Saptahik Rashifal: ज्योतिषियों के अनुसार चैत्र नवरात्रि की नवमी यानी राम नवमी से शुरू हो रहे सप्ताह में मेष राशि वालों की आमदनी और करियर में शुभता रहेगी। हालांकि बैंकिंग आदि के मैटर में सतर्क रहना होगा। इस हफ्ते आपके आमदनी, पारिवारिक जीवन , लकी नंबर, लकी कलर और स्वास्थ्य आदि कैसा रहेगा जानना चाहते हैं तो पढ़ें साप्ताहिक मेष राशिफल भविष्यवाणी (Aries Weekly Horoscope 6 To 12 April Mesh)
करियर और आर्थिक जीवन (Aries Weekly Horoscope Career): मेष साप्ताहिक राशिफल 6 से 12 अप्रैल के अनुसार राम नवमी से शुरू हो रहे अप्रैल के दूसरे सप्ताह में आपके काम शांतिपूर्ण ढंग से पूरे होंगे। इस हफ्ते लोग आपके आदर्शों की तारीफ करते नजर आएंगे। पुराने संपर्कों का आपको लाभ होगा। कार्यस्थल पर कुलीग आपसे प्रसन्न रहेंगे। गुरुवार के बाद का समय खासतौर पर सुखद और शुभ फल देने वाला रहेगा। इस समय नए व्यवसाय को शुरू करने के लिए लोन भी मिल सकता है।
अशुभ समय फल की बात करें तो इस सप्ताह जॉब की चिंता रहेगी। विदेश यात्रा में परेशानी आएगी। बैंकिंग से जुड़े मामले में समस्या आ सकती है। राजनीति से जुड़े लोगों की पद प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है। अचल संपत्ति को लेकर थोड़े परेशान हो सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः
इस हफ्ते मेष राशि वालों का पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। आप पार्टनर के साथ मूवी देखने जा सकते हैं। आप अविवाहित हैं तो आपका विवाह तय हो सकता है। बड़े भाई-बहनों के सहयोग से महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सफल होंगे।
घर का माहौल शांतिपूर्ण और खुशनुमा रहेगा। प्रियजनों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने में सफल होंगे। हालांकि गलत काम को लेकर मन दुखी रहेगा। दूसरों के बहकावे में न आएं। सोमवार को मन अशांत रहेगा।श्री रामरक्षा स्तोत्र का प्रतिदिन सुबह पाठ करें।
ये भी पढ़ेंः
लकी नंबरः 1,8
लकी कलरः लाल
आराध्यः हनुमान जी
Updated on:
05 Apr 2025 10:39 pm
Published on:
05 Apr 2025 10:38 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
