8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kumbh Saptahik Rashifal 13 to 19 April:  कुंभ राशि वालों की लगेगी लॉटरी, सूर्य और शुक्र दोनों देंगे साथ

Kumbh Saptahik Rashifal 13 to 19 April: आपकी राशि कुंभ है और सोच रहे हैं कि नया हफ्ता आपके लिए कैसा है तो अच्छी खबर है शुक्र और सूर्य आपको दोनों हाथ से सौगात देने वाले हैं। कुंभ साप्ताहिक राशिफल 13 से 19 अप्रैल में ज्योतिषी अनीष व्यास से जानें अपना भविष्य (Aquarius weekly horoscope)

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pravin Pandey

Apr 12, 2025

Kumbh Saptahik Rashifal 13 april to 19 April

Kumbh Saptahik Rashifal 13 april to 19 April: कुंभ साप्ताहिक राशिफल 13 से 19 अप्रैल 2025

Aquarius weekly horoscope: डॉ. व्यास के अनुसार 13 अप्रैल को मीन राशि में शुक्र मार्गी हो रहे हैं तो 14 अप्रैल को मेष राशि में सूर्य गोचर कर लेंगे। इससे मीन राशि में चतुर्ग्रही योग बन जाएगा और शनि की इस राशि के लोगों को करियर कारोबार के साथ आर्थिक मामलों में भाग्य का साथ मिलेगा। कुंभ साप्ताहिक राशिफल में आइये जानते हैं कैसा रहेगा आपका समय (Kumbh Saptahik Rashifal 13 to 19 April)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल (Kumbh Saptahik Rashifal 13 to 19 April)

करियर और आर्थिक जीवनः कुंभ साप्ताहिक राशिफल 13 से 19 अप्रैल के अनुसार नए सप्ताह की शुरुआत शुक्र के मार्गी होने से हो रही है और अगले दिन ही मेष राशि में सूर्य गोचर भी होगा। इससे मीन राशि में चतुर्ग्रही योग बनेगा। आमतौर पर इसका कुंभ राशि के लोगों को सकारात्मक फल मिलेगा। कुंभ राशि पर उतरती साढ़ेसाती काफी शुभ फल दे सकता है।

लेकिन कुंभ राशि के लोगों को इस सप्ताह भी जीवन से जुड़े किसी भी बड़े फैसले को लेते समय खूब समझदारी और विवेक से काम लेना होगा। सप्ताह की शुरुआत में अचानक से जीवन में आने वाली समस्याओं से आपको परेशानी का अनुभव हो सकता है।

इस दौरान कुंभ राशि के नियमों की अनदेखी से बचें और वाहन सावधानी के साथ चलाएं अन्यथा आर्थिक एवं शारीरिक कष्ट मिलने की आशंका है। नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने की आवश्यकता रहेगी। इन सबके बीच कठिन परिश्रम जारी रखें, कुंभ राशि वालों को मनचाही सफलता और सम्मान मिलेगा। आपकी छवि मजबूत होगी। नए मैत्री संबंध बनेंगे। शेयर बाजार में लाभ हो सकता है।

ये भी पढ़ेंः

Shukra Margi 2025 April: 43 दिन बाद चैत्र पूर्णिमा पर उच्च राशि में मार्गी होंगे शुक्र, जानें राशि चक्र की 12 राशियों में से किसे लाभ और किसे हानि


व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस सप्ताह के पहले भाग में अपेक्षा के अनुसार लाभ तो होगा लेकिन खर्च उससे कहीं ज्यादा होगा। कहने का तात्पर्य यह कि आपको इस सप्ताह आय-व्यय के संतुलन को साधना होगा। आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण मन थोड़ा चिंतित रहेगा।

शुक्र के मार्गी होने के बाद आपकी आर्थिक स्थिति पहले से सुधर जाएगी। इसके प्रभाव से भरपूर सम्मान और आर्थिक लाभ मिल सकता है। व्यवसाय में रूका हुआ धन वापस मिल सकता है। लेकिन दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप न करें। वहीं मेष राशि में सूर्य गोचर के बाद कुंभ राशि वाले अपने सामर्थ्य का कुशलता से उपयोग कर पाएंगे। व्यवसाय में बदल सकता है, आयात निर्यात से जुड़े व्यापार में लाभ हो सकता है। लोग आपकी बातों को महत्व देंगे।

ये भी पढ़ेंः

Surya Rashi Parivartan 2025: राजा सूर्य चमकाएंगे 4 राशि की किस्मत, उच्च राशि में सूर्य गोचर देगा वृश्चिक राशि वालों को विदेश यात्रा का मौका

कुंभ राशि स्वास्थ्य (Kumbh Saptahik Rashifal Health)

सप्ताह के आखिर का समय आपकी सेहत और संबंध की दृष्टि से थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है। ऐसे में इस दौरान अपने खानपान और दिनचर्या के साथ स्वजनों के साथ संबंध को ठीक रखने का प्रयास करें। परिवार के किसी बुजुर्ग सदस्य की खराब सेहत भी आपकी चिंता कारण बनेगी। व्यस्त दिनचर्या में थकान महसूस करेंगे।

साप्ताहिक कुंभ राशिफल फैमिली लाइफ (Kumbh Saptahik Rashifal Family Life)

प्रेम संबंध में उतावलेपन से बचें और उसका बेवजह प्रदर्शन करने से बचें। वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय जीवनसाथी के लिए भी निकालें। सुंदरकांड का पाठ करें। मेष राशि में सूर्य गोचर के बाद दांपत्य जीवन में मिठास आएगा। विपरीत जेंडर के प्रति आकर्षण बढ़ेगा।

#Rashifal-2025में अब तक