
Kumbh Weekly Rashifal 27 April to 3 May 2025
WeeklyKumbh Rashifal 27 April to 3 May 2025 : इस सप्ताह कुंभ राशि के जातकों पर किस्मत मेहरबान रहने वाली है। सप्ताह की शुरुआत से ही जीवन के हर क्षेत्र में आपको शुभ समाचार मिल सकते हैं। करियर और व्यापार में परिस्थितियाँ आपके पक्ष में रहेंगी। नौकरी करने वालों के लिए पदोन्नति या प्रतिष्ठा में वृद्धि के संकेत हैं। आपके कार्यों की सराहना होगी और आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। सप्ताह के प्रारंभ में कोई लंबी या छोटी यात्रा करनी पड़ सकती है, जो आनंददायक रहने के साथ-साथ नए संबंधों के द्वार भी खोलेगी। विदेश से जुड़े कार्यों में भी शुभ संकेत मिलेंगे। अगर आप विदेश में करियर या व्यापार के अवसर तलाश रहे हैं, तो इस दौरान आपकी राह में आ रही रुकावटें दूर हो सकती हैं।
इस सप्ताह यदि आप अपने कार्यों को सच्ची लगन और सही योजना के साथ आगे बढ़ाएंगे, तो किस्मत आपके कदम चूमेगी। आर्थिक मोर्चे पर आपको अपेक्षा से कहीं अधिक लाभ मिलने के संकेत हैं। व्यवसाय से जुड़ी यात्राएँ न सिर्फ सफल होंगी, बल्कि नई उम्मीदों और खुशियों की सौगात भी लाएँगी। बाजार में आपकी पहचान और सम्मान में इजाफा होगा।
घर-परिवार में प्रेम की मिठास घुली रहेगी। माता-पिता का आशीर्वाद और परिवार के अन्य सदस्यों का स्नेह आपके आत्मबल को और मजबूत बनाएगा। प्रेम संबंधों में नयापन और गहराई आएगी; अपने प्रियजन के साथ बिताए पल जीवनभर यादगार बन सकते हैं। संतान की उपलब्धियाँ आपके चेहरे पर गर्व भरी मुस्कान बिखेरेंगी। दांपत्य जीवन में भी आपसी समझ और प्रेम की डोर और मजबूत होगी।
उपाय: अपने भीतर सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए सप्ताह में एक बार श्रद्धा भाव से सुंदरकांड का पाठ करें।
राजनीति से जुड़े लोगों की छवि में निखार आएगा। आपके सभी कार्य व्यवस्थित ढंग से चलते रहेंगे और समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा।
IT इंडस्ट्री से जुड़े जातकों के लिए आय बढ़ने के प्रबल संकेत हैं। कार्यस्थल पर अधीनस्थ कर्मचारियों का सहयोग भी आपको सफलता दिलाएगा।
इस सप्ताह आप किसी पावन तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं। साथ ही, किसी पारिवारिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का भी अवसर मिलेगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा।
फिल्म, मीडिया और कला क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है। नए अवसर और पहचान मिलने की संभावना है।
पूरा सप्ताह उमंग और उत्साह से भरपूर रहेगा। रुके हुए सरकारी कामों में भी अप्रत्याशित तेजी आएगी, जिससे बड़ी राहत मिलेगी।
इस सप्ताह आपको संबंधों की गहराई को समझने का अवसर मिलेगा। प्रेम में भावनाओं की अभिव्यक्ति करते समय मर्यादा का ध्यान रखें।
बेरोजगार जातक थोड़ी चिंता में रह सकते हैं। धैर्य और संयम से काम लें, जल्दबाजी में कोई फैसला न करें।
किसी भी बात को बिना पूरी जानकारी के स्वीकार न करें। अतिरेक से बचें, अन्यथा अनचाही परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
मंगलवार और बुधवार को स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रह सकता है। इसलिए संतुलित आहार लें और नियमित व्यायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
इस सप्ताह संतान के भविष्य को लेकर कुछ महत्वपूर्ण विचार मन में आ सकते हैं। सही मार्गदर्शन और धैर्य से स्थिति संभालें।
समाधान
प्रातःकाल सूर्यदेव को जल अर्पित करें और श्रद्धापूर्वक अपने गुरुमंत्र या गायत्री मंत्र का जाप करें। इससे सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी और मानसिक बल बढ़ेगा।
Kumbh Rashifal : जानिए कुंभ राशि का अप्रेल का मासिक राशिफल
Updated on:
26 Apr 2025 01:41 pm
Published on:
26 Apr 2025 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
