10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weekly Love Rashifal: इन दो राशियों का प्यार बनेगा बेदर्दी, मोहब्बत में हो सकती है बेवफाई

Weekly love Rashifal: टैरो रीडर दीप्ति शर्मा के अनुसार 6 से 12 जनवरी तक तुला और वृश्चिक के लोगों को प्यार में धोखा मिलने की संभावना है। वहीं सिंह और कन्या राशि के लोगों को अपने क्रोध पर काबू रखने की जरूरत है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sachin Kumar

Jan 06, 2025

Weekly love Rashifal

Weekly love Rashifal: तुला और वृश्चिक राशि के लोगों लिए यह सप्ताह प्यार के मामले में दर्द भरा रहने वाला है। इस दौरान आपका प्रेमी आपको छोड़कर भी जा सकता है। यह आपके लिए गमगीन समय साबित होगा। वहीं सिंह और कन्या राशि के लोगों के लिए भी यह सप्ताह कुछ उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। इस समय आपको क्रोध पर काबू करने की जरूरत है। जानिए फेमस टैरो रीडर दीप्ति शर्मा से अपने प्रेम की साप्ताहिक लव राशिफल

साप्ताहिक सिंह लव टैरो राशिफल (Weekly Leo Love Tarot Horoscope)

सिंह राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह प्रेम के मामले में उतार-चढाव वाला रहेगा। ऐसे समय में आपको अपने पार्टनर को मनाने की जरूरत है न कि क्रोध की। आपकी मेहनत आपके लिए सुखद होने वाली है। आपको हर वह काम करने की जरूरत है जो आपके पार्टनर को पसंद है।

साप्ताहिक कन्या लव टैरो राशिफल (Weekly Virgo Love Tarot Horoscope)

इस दौरान आपको अपने पार्टनर की मदद लेनी भी और करनी भी पड़ सकती है। आपको किसी बात को लेकर अपने साथी पर संदेह नहीं करना है। इस दौरान हनुमान जी की पूजा करना आपके लिए बेहद लाभकारी रहेगा।

साप्ताहिक तुला लव टैरो राशिफल (Weekly Libra Love Tarot Horoscope)

तुला राशि वालों के लिए यह सप्ताह प्यार के मामले में ठीक नहीं है। आप जिसे पंसद करते हैं, उसको पीछा न करें नहीं तो वह आपके हाथ से निकल सकता है। आपको स्थिर रहने की जरूरत है। आपको किसी के पीछे नहीं भागना है। इस दौरान आपको मां भगवती और महादेव की उपासना करना जरूरू है।

साप्ताहिक वृश्चिक लव टैरो राशिफल (Weekly Scorpio Love Tarot Horoscope)

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह सप्ताह दर्द देने साबित हो सकता है। इस दौरान आपको धोखा मिल सकता है। आपका प्यार आपको छोड़कर जा सकता है। इसलिए आप किसी के साथ रिलेशन में आने से पहले उसे परख लें। उसके बाद ही संबंध में आगे कदम रखें। काला रंग आपके लिए शुभ है।

यह भी पढ़ें-इन दो राशि के प्रेमियों को मिलेगा बेपनाह प्यार, मिलेगा रोमांटिक ट्रिप का मौका

#Rashifal-2025में अब तक