10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिलांग में खोया कपल 7 दिन बाद भी लापता, परिवार की अपील ‘सर्चिंग के लिए सेना भेजे सरकार’

Indore Couple Missing in Shillong: मध्य प्रदेश के इंदौर का कपल शिलांग में पिछले 7 दिन से लापता है, 23 मई दोपहर बाद से दोनों का कोई सुराग नहीं, शिलांग पुलिस की कार्रवाई से परिवार असंतुष्ट, कहा, शिलांग पुलिस नहीं ढूंढं पा रही हमारे बच्चे, मीडिया को ऑनलाइन पत्र भेजकर भाजपा सरकार से की अपील, बच्चों की जान जोखिम में आ सकती है, सर्चिंग के लिए सेना भेजे सरकार...

3 min read
Google source verification
Indore Couple Missing in Shillong update

MP Couple missing in Shillong family appeal letter.. इनसेट पत्रिका क्राइम रिपोर्टर को परिवार द्वारा शेयर किया गया पत्र। (फोटो सोर्सः एक्स)

Indore Couple Missing in Shillong: मेघालय के शिलांग में खोया मध्य प्रदेश के इंदौर का कपल अब तक लापता है। 7 दिन बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लगा है। वहीं अब जानकारी मिल रही है कि शिलांग पुलिस की सर्चिंग और व्यवस्थाओं से असंतुष्ट परिवार ने प्रदेश की भाजपा सरकार के नाम पत्र लिखकर सेना द्वारा सर्चिंग की मांग की है। इस संदर्भ का एक पत्र उन्होंने मीडिया को शेयर किया है। जानकारी के मुताबिक परिजनों ने सोशल मीडिया पर एक ग्रुप बनाकर इस पत्र को शेयर किया है। पत्र में सीएम मोहन यादव के साथ ही, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर से सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर सभी से निवेदन किया है कि वे उनके बच्चों को ढूंढ़ने में हर संभव मदद करें।

बताते चलें कि शिलांग पुलिस कपल को लगातार ढूंढ़ रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने गुरुवार को भी सर्चिंग शुरू कर दी। लेकिन अब तक न पुलिस को राजा के बारे में कोई सुराग मिला न ही सोनम को पुलिस ढूंढ़ने में कामयाब रही।

बच्चों की जान को जोखिम बताकर किया सेना की मदद का आग्रह

पीड़ित परिवार ने पत्र में लिखा है कि नव विवाहित दंपती राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी 23 मई से शिलांग के पास ओसरा हिल्स से लापता हैं। यह क्षेत्र घने जंगल, खाई आदि से भरा बहुत ही दुर्गम है। शिलांग पुलिस अभी तक उन्हें नहीं ढूंढ पाई है। ज्यादा समय नहीं है बच्चों की जान जोखिम में हो सकती है। इसलिए आपसे निवेदन है कि आप त्वरित रूप से भारत सरकार को आश्वस्त करें जिससे, भारतीय सेना और एन. डी. आर. एफ. की टीम को बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन में लगाया जा सके, ताकि बच्चों को सुरक्षित बचाया जा सके।

पत्र में पीड़ित परिवार के उन सदस्यों का नाम भी लिखा है, इनमें...

  • (पीड़ित परिवार)
  • अशोक रघुवंशी उमा रघुवंशी
  • देवीलाल रघुवंशी संगीता रघुवंशी
  • सचिन रघुवंशी,, विपिन रघुवंशी,, गोविंद रघुवंशी

परिवार का आरोप कपल को नहीं ढूंढ पा रही शिलांग पुलिस, धीमी कार्रवाई

राजा के भाई सचिन ने बताया कि दोनों के बारे में जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपए इनाम दिया जाएगा। आरोप है कि स्थानीय पुलिस राजा और उनकी पत्नी को तलाश नहीं कर पा रही। बहुत धीमी कार्रवाई चल रही है। इतने बड़े सर्चिंग ऑपरेशन में केवल एक डॉग स्क्वॉड पुलिस साथ लाई। स्थानीय पुलिस ने बताया कि उनके पास एक ही स्क्वॉड है। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी भी वहां गए थे। डीजीपी ने उन्हें 11 बजे मिलने का समय दिया। 1 बजे मुलाकात हुई। जब सांसद को डीजीपी से मिलने में समय लग रहा है तो, हम तो आम इंसान हैं।

संबंधित खबरें:

शिलांग में 6 दिन से लापता इंदौर का कपल, परिजनों ने की घोषणा- पता बताने वालों को 5 लाख का इनाम

शिलांग में रहस्यमयी तरीके से लापता हुआ हनीमून मनाने गया एमपी का कपल, सीएम ने लिया एक्शन


स्पॉट पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं

सोनम के भाई गोविंद ने बताया कि स्थानीय लोगों से शिलांग के डबल डेकर स्थान के संबंध में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वहां पहले भी लोगों के साथ वारदात हुई हैं। एक विदेशी नागरिक लापता हो गया था। दस दिन बाद उसका शव मिला। डबल डेकर तक जाने के लिए सीढ़ियां हैं लेकिन, सुरक्षा व्यवस्था नहीं है।

बता दें कि मोबाइल एप पर लिखे गए इस पत्र को पीड़ित परिवार ने मीडिया के माध्यम से सीएम मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर सांसद शंकर लालवानी और कलेक्टर के साथ ही पुलिस कमिश्नर तक पहुंचाने की अपील की है। नवविवाहित कपल के इस तरह अचानक लापता होने से परिवार सदमे में है और प्रार्थना कर रहा है कि वे जहां भी हैं, सकुशल मिल जाएं और इंदौर लौट आएं।

सीएम, सांसद, मंत्री ने सोशल मीडिया पर जताई थी चिंता

बता दें कि इस मामले को लेकर सीएम मोहन यादव ने मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा से बातचीत कर हर संभव मदद करने और कपल को वापस भेजने की उम्मीद करते हुए अतिरिक्त पुलिस टीम लगाने का आग्रह भी किया था। इंदौर सांसद बुधवार से शिलांग में हैं और वहां डीजीपी से मुलाकात कर उन्हें जल्द से जल्द ढूंढ़ने में मदद करने को कहा। इसके अलावा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी इस मामले पर एक्स अकाउंट पर नवदंपती के प्रति चिंता जाहिर करते हुए लिखा कि सरकार परिवार के साथ है, वहीं कपल के सकुल वापसी की कामना भी की।

ये भी पढ़ें: धोखेबाज कोच मोहसिन खान पर छठा केस दर्ज, बड़े-बड़े सपने दिखाकर पेरेंट्स के साथ लाखों की धोखाधड़ी

ये भी पढ़ें: तोड़ा जाएगा गैंग रेप आरोपी मोहसिन का मकान! 48 घंटे का अल्टीमेटम… नोटिस चस्पा


#Meghalaya Murder Mysteryमें अब तक