Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेघालय में 6 दिन से लापता इंदौर का कपल, सांसद शंकर लालवानी पहुंचे शिलांग, डीजीपी की चर्चा

Indore Couple Missing in Shillong: मेघालय के शिलांग में 6 दिन से लापता एमपी का कपल, 16 दिन पहले हुई थी शादी, हनीमून के लिए गए था शिलांग, सांसद शंकर लालवानी भी पहुंचे शिलांग, परिजनों के साथ स्थानीय पुलिस से भी की मुलाकात...

3 min read
Google source verification

Indore newlywed couple missing in Shillong शिलांग में लापता इंदौर के दंपती की तलाश जारी, 2 अलग-अलग स्थानों पर मेघालय sdrf की टीम सर्चिंग में जुटी। (फोटो सोर्स- पत्रिका )

Indore Couple Missing in Shillong: 11 मई को शादी के बाद हनीमून मनाने मेघालय के शिलांग पहुंचा एमपी के इंदौर का कपल अब तक लापता है। शिलांग पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद मंगलवार से ईस्ट खासी हिल सोहरा के जंगल में सर्चिंग शुरु की, लेकिन देर शाम तक दोनों राजा (30) पिता अशोक रघुवंशी और पत्नी सोनम रघुवंशी का पता नहीं लग सका। रात होने के बाद पुलिस को सर्चिंग रोकनी पड़ी।

इस बीच इंदौर के सांसद शंकर लालवानी मेघालय के शिलांग पहुंच गए। उन्होंने मेघालय की डीजीपी इदाशीशा नोंग्रांग से मुलाकात की। इससे एक दिन पहले शंकर लालवानी ने मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा से चर्चा की थी।

इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने मेघालय की डीजीपी इदाशीशा नोंग्रांग से मुलाकात की। (सोर्स-सोशल मीडिया)

बारिश के कारण रोकी सर्चिंग

आज बुधवार 28 मई की सुबह स्थानीय पुलिस ने फिर से दोनों की तलाश शुरू की। लेकिन तेज बारिश के कारण फिलहाल पुलिस को सर्चिंग रोकनी पड़ी। पहाड़ी जगह होने के कारण यहां पानी काफी तेजी से नीचे उतर रहा है, इसलिए पुलिस यहां से तीन किमी की दूरी पर ही रुक गई। वहीं दूसरी टीम नीचे ही रुकी हुई है और बारिश थमने का इंतजार कर रही है। बता दें कि इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी भी बुधवार 28 मई की सुबह शिलांग पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि जहां इंदौर के इस कपल को तलाशा जा रहा है वह स्थान चेरापूंजी है, जो भारत में सबसे ज्यादा बारिश के लिए जाना-पहचाना जाता है।

खाई में झाड़ियों के बीच पड़े मिले बैग

जानकारी के मुताबिक स्थानीय पुलिस को मंगलवार को शुरू की गई सर्चिंग के दौरान दो काले बैग मिले थे। ये बैग खाई में झाड़ियों के बीच पड़े मिले। पुलिस ने बैग वहां पहुंचे राजा और सोनम के भाई को दिखाए तो उन्होंने ये काले बैग राजा और सोनम के होने की पुष्टि की।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां उनके बैग, एक्टिवा और मोबाइल की लास्ट लोकेशन मिली है, वह इलाका आपराधिक मामलों के लिए बदनाम है। स्थानीय लोग ही नहीं पुलिस भी वहां जाने से कतराती है।

सांसद शंकर लालवानी पहुंचे शिलांग

बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चिंता जताते हुए मंगलवार को मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा से फोन पर बात कर त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया था। इसके बाद सांसद शंकर लालवानी भी बुधवार की सुबह शिलांग पहुंच गए। सांसद लालवानी ने रघुवंशी परिवार के सदस्यों और स्थानीय पुलिस से बात की।

शिलांग से 50 किमी दूर तलाश रहीं 50 से ज्यादा लोगों की टीम

राजा और सोनम रघुवंशी की तलाश शिलांग से 50 किमी की दूरी पर स्थित डबल डेकर रूट की खाई के आसपास हो रही है। इस रूट पर पेड़ों की जड़ों से बना एक प्राकृतिक ब्रिज है। इसे देखने के लिए देश-दुनिया से लोग यहां आते हैं। पुलिस अंदाजा लगा रही है कि हो सकता है दोनों वहीं गए हों।

आदिवासियों से पूछताछ

ये बात भी सामने आई कि डबल डेकर खाई में आदिवासी लोग रहते हैं। उनसे भी पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं बुधवार दोपहर करीब 3 बजे तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे सर्चिंग रोकनी पड़ी। दो टीम अलग-अलग हिस्सों में राजा-सोनम की तलाश कर रही है। संभवत: सीढियों पर चढ़ने के दौरान उनके साथ कोई वारदात हुई है। स्थानीय पुलिस मुस्तैदी दिखाए तो दोनों को सकुशल ढूंढा जा सकता है। वहीं परिवार के अर्पित ने बताया कि राजा ने जिस व्यक्ति से किराये पर दोपहिया वाहन लिया था, उससे व गाइड से भी सख्ती से पूछताछ होनी चाहिए।

स्पॉट पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं

सोनम के भाई गोविंद ने बताया कि स्थानीय लोगों से शिलांग के डबल डेकर स्थान के संबंध में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वहां पहले भी लोगों के साथ वारदात हुई हैं। एक विदेशी नागरिक लापता हो गया था। दस दिन बाद उसका शव मिला। डबल डेकर तक जाने के लिए सीढि?ां हैं लेकिन सुरक्षा व्यवस्था नहीं।

पहले भी खो चुके हैं टूरिस्ट

जानकारी के मुताबिक एक हंगेरियन टूरिस्ट लिविंग रूट्स ब्रिज की ट्रेकिंग के दौरान लापता हुआ, जंगलों में मिला, उसका रेस्क्यू किया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि मार्च 2025 में यहां एक टूरिस्ट लापता हुआ था। वह नोंग्रियाट गांव से होते हुए डबल डेकर रूट पर गया था। उसे काफी ढूंढा गया लेकिन तीन दिन बाद उसका क्षत-विक्षत शव पुलिक को जंगल से मिला।

संबंधित खबर- शिलांग में रहस्यमयी तरीके से लापता हुआ हनीमून मनाने गया एमपी का कपल, सीएम ने लिया एक्शन

ये भी पढ़ें: जागरुकता संदेश देने ऊर्जा मंत्री ने बदली लाइफ स्टाइल, AC रूम छोड़ टेंट में रहेंगे, बिना प्रेस पहनेंगे ड्रेस

#Meghalaya Murder Mysteryमें अब तक