Raja Raghuvanshi murder case: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब बड़ी कार्रवाई होती नजर आ रही है। बुधवार सुबह मामले के चार अन्य आरोपियों को गुवाहाटी लाया है। यहां से पुलिस उन्हें शिलांग लेकर जाएगी जहां इन्हे मेघालय पुलिस सात दिन की रिमांड रखेगी। बता दें कि, मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी मेघालय मंगलवार को पहुंच गई थी। (Indore Missing Couple)
पुलिस टीम सोनम को रात पौने एक बजे सदर अस्पताल थाना लेकर पहुंची। इसके बाद करीब डेढ़ बजे गणेश अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया, जहां सुबह 3 बजे मेडिकल प्रक्रिया पूरी की गई। सुबह करीब 4 बजे सोनम को वापस थाने लाया गया। अब बुधवार सुबह 10 बजे सोनम को शिलांग कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उसकी रिमांड की मांग करेगी। हालांकि, कल रात 8 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर चार आरोपियों में से एक पर किसी शख्श ने हमला कर दिया था।
चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल जांच की जाएगी। चौंकाने वाली बात यह रही कि इन चारों आरोपियों ने मंगलवार को अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस को दिए बयान में उन्होंने स्वीकारा कि हत्या के वक्त सोनम भी मौके पर मौजूद थी और उसने अपने पति को मरते देखा, लेकिन कुछ नहीं किया।
इंदौर अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट के बाहर सुशील लकवानी नाम के शख्श ने राजा रघुवंशी हत्याकांड के एक आरोपी पर थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना उस समय हुई जब उसे शिलांग पुलिस एयरपोर्ट के अंदर ले जा रही थी। हमला करने वाले सुशिल से जब पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने कहा कि 'मैंने उसे मारा है क्योंकि मैं इस बात से नाराज हूं कि इंदौर के एक लड़के की हत्या कर दी गई। उन्हें फांसी पर लटका देना चाहिए। महिला (सोनम रघुवंशी) ने पूरी प्लानिंग के साथ उस व्यक्ति की हत्या की। हमें फांसी से कम कुछ भी मंजूर नहीं।'
बता दें कि, मामले का आरोपी और सोनम रघुवंशी का कथित बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा जो सोनम के भाई की फैक्ट्री में काम करता था, पर गर्व से जुड़ी कहानी ने मामला पेचीदा बना दिया। आरोप है कि उसने सोनम के साथ संबंध बनाए और हत्या में भूमिका निभाई। मेघालय पुलिस का कहना है कि हत्या की असली मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी है। फिलहाल सोनम को कोर्ट ने 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय पुलिस के हवाले किया है, जबकि अन्य चारों आरोपियों को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड दी गई है। अब देखना होगा कि आगे पूछताछ में कौन-कौन से नए राज खुलते हैं।
Updated on:
11 Jun 2025 10:04 am
Published on:
11 Jun 2025 08:34 am