19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

‘बेवफा’ सोनम के सूटकेस में मिला बड़ा सुराग, सुलझ गई हत्याकांड की गुत्थी!

Sonam Raghuvanshi: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में शिलांग के डीआइजी डेविड एनआर मार्क ने बताया कि सोनम सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्हें कोर्ट ने 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।

इंदौर

Akash Dewani

Jun 12, 2025

raja raghuvanshi murder case Sonam Raghuvanshi (फोटो-पत्रिका)
raja raghuvanshi murder case Sonam Raghuvanshi (फोटो-पत्रिका)

Sonam Raghuvanshi: राजा रघुवंशी और सोनम के लापता होने (indore missing couple) के बाद पुलिस ने सोनम के सामान की तलाशी ली तो उसके सूटकेस से मंगलसूत्र और अंगूठी मिली। हनीमून ट्रिप के दौरान उसने मंगलसूत्र नहीं पहना था। इससे पुलिस को सोनम पर शक हुआ। पुलिस अब सभी आरोपियों को लेकर उन स्थानों पर जाएगी, जहां वे फरारी के दौरान रहे। इस दौरान उनकी मदद करने वालों से भी पूछताछ की जाएगी। अपराध में शामिल होने पर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों को मप्र और उप्र भी ले जाया जा सकता है।

पुलिस को हुआ शक, खंगाला सोनम रघुवंशी का सूटकेस

खाई में राजा का शव मिलने के बाद पुलिस होटल पहुंची थी। जहां सूटकेस में सोनम (Sonam Raghuvanshi) का मंगलसूत्र, एक अंगूठी और कुछ कपड़े मिले थे। इस पर पुलिस अफसरों को शक हुआ कि सोनम मंगलसूत्र सूटकेस में छोड़कर क्यों घूम रही थी, क्योंकि नवविवाहिता द्वारा ऐसा करना असामान्य था। पुलिस को शक हुआ कि सोनम खुद गायब हुई है और राजा की हत्या में शामिल थी। पुलिस को हत्या वाली जगह एक सफेद शर्ट भी मिली थी।

उस पर खून के धब्बे थे, लेकिन शर्ट फटी नहीं थी। अफसरों ने जांच में इस बिंदू को शामिल किया कि अगर यह शर्ट सोनम की थी और उसके साथ कुछ गलत हुआ होता तो शर्ट पर संघर्ष के निशान यानी फटने या खिंचने के निशान जरूर होते। सोनम के साथ न कोई जबरदस्ती हुई, न कोई हमला, जिससे साफ हुआ कि सोनम वारदात में शामिल थी। स्थानीय पुलिस ने इसे अहम कड़ी मानकर जांच शुरू की और मामले का पर्दाफाश हो गया।

यह भी पढ़े- राजा मर्डर केस में सभी 5 आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड, जानिए क्यों बढ़ गईं सोनम रघुवंशी की मुसीबतें

पुलिस ने 10 दिन के लिए मांगा था रिमांड

राजा रघुवंशी हत्याकांड (raja raghuvanshi murder case) शिलांग के डीआइजी डेविड एनआर मार्क ने बताया कि सोनम सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्हें कोर्ट में पेश कर 10 दिन का पुलिस रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट ने 8 दिन का रिमांड स्वीकार किया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती पूछताछ में सोनम सहित सभी आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है। हालांकि अभी एक-दूसरे को मास्टर माइंड बताने का ब्लैम गेम चल रहा है। आवश्यकता पड़ने पर वारदात का री-क्रिएशन भी कराया जाएगा।