6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore Missing Couple: बांग्लादेश में हो सकती है सोनम ? राजा के बड़े भाई ने जताई आशंका..

Indore Missing Couple: राजा का इंदौर में हुआ अंतिम संस्कार, हर किसी ने नम आंखों से दे विदाई, लापता सोनम का नहीं लगा अभी तक सुराग, सर्चिंग में उसका रेनकोट मिला है..।

2 min read
Google source verification
indore news

राजा रघुवंशी और उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Indore Missing Couple: मध्यप्रदेश के इंदौर से शिलांग हनीमून मनाने गए इंदौर के राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हुई घटना से हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। बुधवार को राजा का शव इंदौर लाया गया। शव को देखकर राजा के माता-पिता व परिजन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और वो फूट-फूटकर रोने लगा। गमगीन माहौल के बीच नम आंखों से अंतिम संस्कार के दौरान राजा को अंतिम विदाई दी। इसी बीच राजा के भाई ने सोनम के अपहरण की आशंका जताते हुए एक बड़ा बयान दिया है।

बांग्लादेश में हो सकती है सोनम ?

राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सोनम को सर्च किया जा रहा है। वहां मौसम थोड़ा खराब है। राजा की घड़ी और कुछ सामान बरामद हुआ है। मीडियाकर्मियों ने जब इस दौरान उनसे पूछा कि वहां से बांग्लादेश बॉर्डर लगता है तो विपिन ने कहा का आशंका लग रही है और सुनने में भी आया है कि जो भी नया कपल आता है, उनमें से लड़कियों को उठाकर ले जाते हैं।

यह भी पढ़ें- Indore Missing Couple: शिलांग में हनीमून और हत्या, इंदौर के कपल की क्या है मिस्ट्री?


अपहरण कर हत्या की जताई आशंका

राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने आशंका जताई है कि अपहरण कर हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि लास्ट लोकेशन पर जहां हमारी बात हुई थी, वहां से 5 किलोमीटर आगे एक पार्किंग यार्ड है। वह दो साल से बंद है फिर भी वहां की सरकार ने भीड़ न होने के बाद भी उस जगह को खुला छोड़ रखा है। जिसके कारण शक हो रहा है कि अपहरण कर हत्या की गई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब वो राजा व सोनम को ढूंढने के लिए गए तो वहां किसी तरह का कोई सपोर्ट उन्हें नहीं मिला।

ये भी पढ़े – शिलांग में लापता कपल में से मिला पति का शव, यहां पहले भी गायब हुए पर्यटक, मिली थी लाश

#Meghalaya Murder Mysteryमें अब तक