7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘राजा का करीब आना उसे पसंद नहीं..’, सोनम और राज के चैट से खुल गई हत्या की साजिश

Meghalaya Murder Case : नया खुलासा सोनम और राज कुशवाह के बीच फोन पर हुई चैट से हुआ है। राज कुशवाह के प्यार में पागल सोनम को शादी के बाद अपने पति राजा रघुवंशी का करीब आना भी पसंद नहीं था।

2 min read
Google source verification
Meghalaya Murder Case

सोनम और राज के चैट ने खोला हत्या का राज (Photo Source- Patrika)

Meghalaya Murder Case :मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में रहने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस बीच नया खुलासा ये हुआ है कि, सोनम ने राजा से शादी करने के तीन दिन बाद ही उसे मारकर ठिकाने लगाने का प्लान बना लिया था। नया खुलासा सोनम और राज कुशवाह के बीच फोन पर हुई चैट से हुआ है। राज कुशवाह के प्यार में पागल सोनम को शादी के बाद अपने पति राजा रघुवंशी का करीब आना भी पसंद नहीं था। ये बात खुद उसने चैट पर राज से कही है।

सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा के बीच हुई चैटिंग में चौकाने वाली बातें सामने आई हैं। राज से की चैट में सोनम के लिए लिखा था- उसका पति राजा उसके करीब आ रहा है जो उसे बिल्कुल पसंद नहीं। शादी से पहले से ही सोनम राजा से दूरी बना रही थी। लेकिन, लगातार ऐसी परिस्थितियां बनती गईं, जो सोनम और राजा को शादी के बंधन तक ले गईं।

यह भी पढ़ें- सोनम ने कहा- ‘मार डालो इसे.. 20 लाख दूंगी’ राजा हत्याकांड का रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा

पहले ही बन चुका था हत्या का प्लान

जांच में सामने आया कि, सोनम ने राज कुशवाहा के साथ मिलकर मेघालय जाने और वहीं पर राजा को खत्म करने का प्लान तैयार किया था। पूरा हनीमून ट्रिप एक खतरनाक सोची-समझी योजना का हिस्सा था। यही कारण था कि, दोनों ने जानबूझकर हत्या करने के लिए दूर की लोकेशन का ट्रिप चुना था। फिलहाल, सोनम ने गाजीपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इस वक्त उसे मेघालय पुलिस शिलांग लेकर पहुंची है। यहां एक बार फिर पूरी घटना का रीक्रिएशन किया जाएगा।

गाजीपुर कैसे पहुंची सोनम ?

हालांकि सोनम के यूपी के गाजीपुर पहुंचने का रास्ता अभी तक पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है। वह एक ढाबे पर मिली थी, जो चौबेपुर के कैथी स्थित टोल प्लाजा के पास है। यह टोल प्लाजा वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर पड़ता है और यहां CCTV कैमरे लगे हैं। पुलिस अब इन कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता चल सके कि सोनम किस वाहन से पहुंची और उसे वहां तक कौन छोड़ गया।

यह भी पढ़ें- एमपी पुलिस ने 1.05 करोड़ के 527 मोबाइल पकड़े, 4 राज्यों से की रिकवरी

कौन है सोनम का प्रेमी राज?

राज कुशवाहा सोनम से उम्र में 5 साल छोटा है और वह इंदौर में ही उसके पिता की फैक्ट्री में काम करता था। फैक्ट्री में सोनम का कई बार आना-जाना लगा रहता था। इसी बीच दोनों की नजदीकियां बढ़ीं। दोनों को कई बार फैक्ट्री के कर्मचारियों ने भी देखा था। लेकिन बाद में सोनम का रिश्ता राजा रघुवंशी से हो गया और 11 मई को सोनम की राजा से शादी हो गई। लेकिन सोनम राजा को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती थी और उसका दिल राज के लिए ही धड़क रहा था। लिहाजा दोनों ने राजा को रास्ते से हटाने के लिए खौफनाक साजिश रच डाली।

#Meghalaya Murder Mysteryमें अब तक