19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैंने तुझे जाने से क्यों नहीं रोका… बेटे का शव आते ही बिलख पड़ी मां, हुई बदहवास

Raja Raghuwanshi- इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी का बुधवार को देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Raja Raghuvanshi cremated in Indore on Wednesday

Raja Raghuvanshi cremated in Indore - image- patrika.com

Raja Raghuwanshi- इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी का बुधवार को देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया। शिलांग से लाए गए शव को एयरपोर्ट से घर ले जाया गया जहां से कुछ ही देर में मुक्तिधाम के लिए रवाना कर दिया गया। राजा रघुवंशी का शव घर में आते ही परिजन बिलख उठे। मां उमा रघुवंशी तो बदहवास हो गईं। वे बार बार कहती रहीं कि मैंने तुझे जाने ही क्यों दिया, रोका क्यों नहीं…। राजा रघुवंशी के पिता का भी रो रोकर बुरा हाल हो चुका है।

राजा रघुवंशी का शव शाम करीब 5 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर आया

शिलांग से राजा रघुवंशी का शव शाम करीब 5 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर आया। यहां से परिजन सीधे घर गए जहां अंतिम संस्कार के लिए शव को तैयार किया। कुछ ही देर में अंतिम यात्रा शुरु हुई जोकि रीजनल पार्क मुक्तिधाम पहुंची जहां राजा का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में रिश्तेदार, परिचित मौजूद थे।

यह भी पढ़े : युवा बेटे की मौत पर बेसुध हुए पिता, गश खाकर गिरे, नहीं सह सके सदमा

परिजनों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की

बता दें कि राजा रघुवंशी अपनी नवविवाहित पत्नी सोनम के साथ ​हनीमून के लिए शिलांग गए थे जहां से यह दंपत्ति गायब हो गए। 11 दिन सोमवार को राजा का शव मिला जबकि पत्नी का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने मंगलवार को राजा रघुवंशी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हवाले से बताया कि उनकी हत्या पेड़ काटने के हथियार से की गई है। इधर परिजनों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

#Meghalaya Murder Mysteryमें अब तक