Sonam Raghuvanshi: मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाले राजा रघुवंशी की हत्या मेघालय के शिलांग में बड़ी बेरहमी से हुई। इस हत्याकांड (Raja Raghuvanshi Murder Case) की आरोपी राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ही निकली जिसने अपने 4 अन्य साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया। दोनों हनीमून के लिए शिलांग घूमने गए थे। अब इंस्टग्राम के एक यूजर ने राजा और सोनम रघुवंशी का हत्याकांड से पहले का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों डबल डेकर ब्रिज की ट्रिप के दौरान ऊपर की ओर जाते हुए दिखाई देते है। इस यूजर ने बताया कि वे दोनों इस वीडियो में गलती से कैद हो गए। नीचे देखें वायरल वीडियो। (Raja Raghuwanshi last Video)
आपको बता दें कि, इंस्टाग्राम पर देव सिंह नाम के शख्श ने एक रील पोस्ट की। इस रील में राजा रघुवंशी और सोनम चढ़ाई में ऊपर की तरफ जाते दिख रहे है। इस रील को पोस्ट कर उन्होंने लिखा कि '23 मई 2025 को मैंने मेघालय डबल डेकर रूट ब्रिज की यात्रा की और वीडियो रिकॉर्ड किए।कल मैं वीडियो देख रहा था और मुझे इंदौर के जोड़े की रिकॉर्डिंग मिली, सुबह के लगभग 9:45 बजे थे जब हम नीचे जा रहे थे और नोग्रियाट गांव में रात बिताने के बाद जोड़ा ऊपर जा रहा था। मुझे लगता है कि यह जोड़े की आखिरी रिकॉर्डिंग थी और सोनम ने वही सफेद शर्ट पहनी हुई थी जो राजा के पास मिली थी।मुझे उम्मीद है कि इससे मेघालय पुलिस को भी कड़ियां जोड़ने में मदद मिलेगी।'
इंस्टाग्राम यूजर देव सिंह ने आगे लिखा कि 'जब भी मैंने राजा को वीडियो में देखा, मुझे उसके बारे में बहुत बुरा लगा। वह सामान्य दिख रहा था लेकिन इस बात से अनजान था कि उसका क्या इंतजार कर रहा होगा। मेरे पास एक और वीडियो है जिसमें इंदौर के 3 अन्य लोग भी देखे जा सकते हैं, जिन्होंने जोड़े से 20 मिनट पहले यात्रा शुरू की थी और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। आप इसे मेघालय पुलिस तक पहुंचाने में मदद करने के लिए साझा कर सकते हैं।'
Published on:
16 Jun 2025 10:24 am