
मृतक राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी। फोटो- ANI
Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के चर्चित हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। राजा की मौत के बाद उसकी हर पल अपने बेटे को ही याद कर रही है। आंखों में आंसू हैं और सोनम से बार-बार सवाल है कि क्यों राजा को मारा?
मृतक राजा रघुवंशी की मां उमा ने भावुक होते हुए कहा कि मुझे ऐसा महसूस होता है कि मेरा राजा मुझसे बात कर रहा है। वह मुझे पुकार रहा है। आवाज दे रहा है…मगर वह दिखाई नहीं दे रहा। मेरा दिल तो कहता है कि वह कहीं नहीं गया है। वह सबकुछ देख रहा है। वो लौटकर जरूर आएगा।
राजा की मां का आरोप है कि सोनम ने ही उनके बेटे को मौत के घाट उतारा है। सोनम बोलेगी, जरूरी बोलेगी। मेरी आत्मा कहती है कि वह सच बताएगी कि मेरे बेटे को क्यों मारा गया। मैं भगवान से प्रार्थना नहीं, बल्कि बद्दुआ मांग रही हूं। जैसे मेरा बेटा गया है, वैसे ही उनके बच्चे भी जाएंगे। तब उन्हें समझ आएगा बेटे को खोने का दर्द क्या होता है।
राजा की मां ने सवाल उठाया है कि इनके मां-बाप ने कैसे संस्कार दिए कि उन्होंने मेरे बेटे की जान ले ली। उमा का कहना है कि चाहे इंसाफ ऊपर जाकर हो या धरती पर हो। मगर मेरे बेटे को इंसाफ जरूर मिलेगा। वहीं उन्होंने एक दावा किया है कि 22 मई को सोनम की भाभी से बात हुई थी। उन्हें सबकुछ सच पता है। वह चाहेंगी तो सच बाहर आ सकता है।
इधर, राजा ने कहा कि मेरा राजा कमजोर नहीं था। उसने जो दर्द सहा, वह अब दूसरों तक पहुंचेगा। मैं जानती हूं वो मेरी आत्मा के पास है, वो मुझे देख रहा है, और एक दिन इंसाफ जरूर होगा।
Published on:
21 Jun 2025 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
