27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनम रघुवंशी के पिता मीडिया को देख चिल्लाए, कह दी बड़ी बात…

sonam raghuwanshi: सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह मीडियाकर्मियों को देखकर भड़क गए और आरोप लगाते हुए कहा कि नोट लेकर खबर चलाई हैं...।

less than 1 minute read
Google source verification
sonam raghuwanshi

मीडिया को देख चिल्लाए सोनम रघुवंशी के पिता (फोटो सोर्स- पत्रिका)

sonam raghuwanshi: मेघालय में हनीमून पर मध्यप्रदेश के इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की सनसनीखेज हत्या के खुलासे के बाद इस मामले में अभी तक कई खुलासे हुए हैं। एक तरफ मेघालय पुलिस हत्या के आरोप में राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी व उसके प्रेमी राज कुशवाह के साथ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है तो वहीं अब इस मामले में सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह ने मीडिया पर भड़कते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।

देखें वीडियो-

मीडियाकर्मियों को देख चिल्लाए सोनम के पिता

राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी सोनम रघुवंशी के इंदौर स्थित घर पर कुछ मीडियाकर्मी पहुंचे थे। इस घर में सोनम के माता-पिता रहते हैं, घर के बाहर मीडियाकर्मियों को देखकर सोनम के पिता देवी सिंह नाराज हो गए और चिल्लाने लगे। इस दौरान चिल्लाते हुए देवी सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि मीडिया ने नोट लेकर खबरें चलाई हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि उन्होंने मीडियाकर्मियों को रुपए दिए हैं,वहीं उनके मोबाइल भी रिचार्ज करवाए हैं। इस दौरान सोनम की मां भी वहां थी जिसने मीडियावालों से अनुरोध किया कि आप लोग चले जाइए,इनकी तबीयत ठीक नहीं है।

यह भी पढ़ें- कुछ घंटों बाद बंद होगा एमपी का ये बड़ा पुल, 50 किमी. का लगाना पड़ेगा चक्कर…

पहले सरकार को देते थे दोष

बता दें कि सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह जो आज मीडिया पर आरोप लगा रहे हैं वो सोनम और राज के लापता होने के बाद मीडिया के सामने आकर बयान दिया करते थे। तब वो मध्यप्रदेश व मेघालय सरकार को दोषी ठहराते थे और कहते थे कि सरकार कोई मदद नहीं कर रही है अगर उनकी जगह किसी बड़े उद्योगपति की बेटी होती तो सरकार तो क्या आर्मी ढूंढने के लिए उतर जाती।

यह भी पढ़ें- सिंधिया के महल के पास रोड धंसी, मचा हड़कंप

#Meghalaya Murder Mysteryमें अब तक