18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Ahmedabad plane crash: विमान हादसे में राजस्थान के 12 लोगों की मौत, सीएम भजनलाल ने मृतकों के परिजनों को किया फोन

Ahmedabad plane crash: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अहमदाबाद में हुए भीषण विमान दुर्घटना पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने राजस्थान के मृतकों के परिजनों से फोन पर बात की है। सीएम ने कहा कि हादसा अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक है। दुःख की इस घड़ी में केन्द्र और राज्य सरकारें परिजनों के साथ हैं।

जयपुर

Kamal Mishra

Jun 12, 2025

Rajasthan CM
सीएम भजनलाल शर्मा ने मृतकों के परिजन से की बात (फोटो-पत्रिका)

Ahmedabad plane crash: जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर गहरा दुःख जताते हुए इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन पर भी संवेदनाएं जतायी। सीएम ने राजस्थान के मृतकों के परिजनों से दूरभाष पर बात की और ढांढ़स बंधाया।

सीएम शर्मा ने कहा कि यह हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। इस कठिन समय में 'मैं दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। ईश्वर उनके परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।' सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।

राजस्थान हर संभव मदद के लिए तैयार

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुर्घटना में मारे गए सभी लोग हमारे अपने थे। दुःख की इस घड़ी में केन्द्र सरकार और राज्य सरकारें हर तरह से उनके परिजनों के साथ खड़ी हैं। गुजरात सरकार और केंद्र सरकार इस हादसे से उत्पन्न स्थिति को संभालने में जुटी हुई हैं और पड़ोसी राज्य होने के नाते राजस्थान सरकार भी हरसंभव सहयोग को तैयार है।

राजस्थान के 4 जिलों के लोग बने प्लेन हादसे का शिकार

सीएम भजनलाल ने कहा कि अब तक इस विमान में राजस्थान के 12 यात्रियों के सवार होने की जानकारी मिली है। ये यात्री उदयपुर, बांसवाड़ा, बीकानेर और बालोतरा जिले के निवासी थे। उन्होंने दूरभाष के माध्यम से परिजनों से बात कीं और ढांढ़स बंधाया। वहीं, जिला प्रशासन लगातार मृतकों के परिजनों के संपर्क में है और उनकी हरसंभव सहायता सुनिश्चित कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने सभी कार्यक्रम किए निरस्त

अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सीएम ने मुख्यमंत्री निवास पर प्रस्तावित सभी बैठकों सहित अन्य कार्यक्रम निरस्त कर दिए। मुख्यमंत्री जयपुर में कल 13 जून को आयोजित होने वाले योग महोत्सव में भी शिरकत भी नहीं करेंगे। वहीं, शुक्रवार को बांसवाड़ा में प्रस्तावित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया है।

उदयपुर के 4 यात्री विमान पर थे सवार

उदयपुर के जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने संवाददाताओं को बताया, 'प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के विमान में उदयपुर जिले के 4 यात्री सवार थे। मुख्यमंत्री ने उनके परिवार के सदस्यों से बात की है। प्रशासन उनके साथ खड़ा है और सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी। परिवारों से संपर्क किया गया है।'

यह भी पढें : गुजरात प्लेन क्रैश के बाद राजस्थान में BJP के सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द, पार्टी ने की घोषणा

यह भी पढें : सामने आया राजस्थान की खुशबू कंवर का विमान में सवार होने से पहले का Video, देखकर आप भी हो जाएंगे भावुक

यह भी पढें : शादी के बाद डॉक्टर पति से मिलने लंदन जा रही थी राजस्थान की खुशबू कंवर, उड़ान भरते ही हादसे की शिकार