8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्मी मूवमेंट के लिए राजस्थान में सड़क खाली रखने के निर्देश, रोडवेज की बसें और ड्राइवर रिजर्व

India-Pakistan: सीमा पर भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर राजस्थान की सरकारी फुल-प्रूफ तैयारी में है। डिप्टी सीएम ने अब आर्मी मूवमेंट के लिए सड़कों को खाली रखने के निर्देश दिए हैं। परिवहन विभाग के साथ उन्होंने बैठक की है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kamal Mishra

May 09, 2025

army movement in Rajasthan

भारतीय सेना (फाइल)।

India-Pakistan Tension: जयपुर । भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के मद्देनजर प्रदेश के डिप्टी सीएम प्रेमचन्द बैरवा ने परिवहन विभाग के शख्त निर्देश दिए हैं। डिप्टी सीएम ने शुक्रवार को जयपुर में परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, इस दौरान उन्होंने आर्मी मूवमेंट के लिए सड़कों को खाली रखने के निर्देश दिए हैं।

उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री प्रेमचन्द बैरवा ने प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में उत्पन्न तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए परिवहन विभाग के कई निर्देश दिए हैं। बैठक में मंत्री ने भारतीय सेना के सरल आवागमन में पूर्ण सहयोग देने की बात कही है। डिप्टी सीएम ने कहा कि इंडियन आर्मी का आवागमन देश की सुरक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। ऐसे में सेना के आवागमन के लिए हर तरह के मजबूत प्रयास किए जाएं।

यह वीडियो भी देखें :

बॉर्डर पर तनाव के बाद डिप्टी सीएम ने की बैठक

उपमुख्यमंत्री ने शुक्रवार को शासन सचिवालय जयपुर में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा की तरफ से प्रदेश के सीमावर्ती जिलों के लिए लगातार सुरक्षा निर्देश दिए जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा इमरजेंसी की हालातों से निपटने के लिए रोडवेज बसों को भी रिजर्व रखा जाए। जिससे की जरूरत पड़ने पर सेना को संसाधन उपलब्ध कराए जा सकें।

यह भी पढ़ें : जैसलमेर बार्डर पर कैसे आ रहे थे पाकिस्तानी ड्रोन ? गांव के लोगों ने बताया आंखों देखा हाल

आर्मी को लॉजिस्टिक मदद देने के निर्देश

बैरवा ने अधिकारियों से साफ शब्दों में कहा कि वे भारतीय सेना और अर्द्ध सैनिक बलों के परिवहन के लिए लॉजिस्टिक सहयोग उपलब्ध कराएं। इसके अलावा जिला प्रशासन को भी जरूरी लॉजिस्टिक सहयोग के लिए निर्देश दिया गया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि भारतीय सेना और अर्द्ध सैनिक बलो के मूवमेंट में किसी भी तरह की बाधा नहीं हो।

बॉर्डर के लिए जिलों में खाली पदों पर शीघ्र भर्ती

उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि परिवन निगम इन चीजों को तत्काल प्रभाव से करे। इसके साथ ही वाहन, ड्राइवर और रूट प्लानिंग आदि की उपलब्धता जिला प्रशासन एवं अर्द्ध सैनिक बलों को देना सुनिश्चित करें। इसके अलावा डिप्टी सीएम ने सीमावर्ती जिलों में खाली पदों पर शीघ्र भर्ती के लिए संबंधित विभागों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : जैसलमेर में डिफेंस सिस्टम से कम नहीं है ‘तनोट माता’ की सुरक्षा! 1965 की जंग में जब पाकिस्तान ने गिराए थे 450 बम

#IndiaPakistanConflictमें अब तक