
मोहित शर्मा.
जयपुर. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण जहां एक ओर भारतीय सेना पाक के हमलों का मुंहतोड़ जवाब देने में जुटी है, वहीं दूसरी तरफ एक और लड़ाई सोशल मीडिया पर भी चल रही है। ये लड़ाई है भारत के खिलाफ पाकिस्तान और उसके समर्थकों की ओर से चलाए जा रहे फर्जी वायरल मैसेज की। सोशल मीडिया के जरिए इन फर्जी वायरल मैसेजेज के जरिए अफवाह फैलाई जा रही हैं। हालांकि भारत सरकार का सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भी इनका डटकर जवाब दे रहा है। रोजाना ऐसे कई मैसेज वायरल कर लोगों में एक डर पैदा करने की कोशिश पाकिस्तान की ओर से की जा रही है। मैसेज के जरिए पैनिक फैलाने की कोशिश की जा रही है। मैसेज में बताया गया है कि अपने फोन की लोकेशन सर्विस तुरंत बंद कर दो, नहीं तो ड्रोन आपको ढूंंढ लेगा! हालांकि ऐसा कुछ नहीं है।
हाल ही ऐसे ही एक वायरल संदेश के झूठ से पर्दा उठाया है। इस मैसेज में लोगों से उनके मोबाइल में लोकेशन सर्विस को तुरंत बंद कर देने की सलाह दी गई है। हालांकि बहुत से लोग इस मैसेज के बाद डरे हुए हैं। बड़ी संख्या में लोगों ने अपने मोबाइल फोन की लोकेशन को भी फिलहाल बंद भी कर दिया है। मैसेज में दावा किया गया है कि मोबाइल लोकेशन का इस्तेमाल अधिक आबादी वाले इलाकों का पता लगाने के लिए किया जा सकता है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इस मैसेज में लिखा है ‘सभी को नमस्कार, हमें संबंधित एजेंसी से एक महत्वपूर्ण आधिकारिक ईमेल प्राप्त हुआ है। कृपया सभी अपने फोन पर लोकेशन सेवाओं को तुरंत बंद कर दें।’ इसी मैसेज में आगे कहा गया है कि ‘यह हमारे ध्यान में लाया गया है कि अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्रों का पता लगाने के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है।’
ऐसे में पीआईबी फैक्ट चैक ने इस दावे के झूठ या सच होने को लेकर पर्दा हटाया है। पीआईबी ने कहा है कि यह एक फर्जी मैसेज है। सरकार ने ऐसी कोई सलाह नहीं दी है।
बता दें कि हाल ही में फैक्ट चेक के ऑफिशियल फैक्ट चेकिंग सोशल मीडिया x हैंडल पर एक पोस्ट को शेयर किया गया था। इस पोस्ट में पाकिस्तान स्पॉन्सर्ड प्रोपेगेंडा वाले फर्जी सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ अलर्ट रहने को कहा गया था।
पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने बताया कि एक भी भारतीय महिला वायुसेना पायलट को पकड़ा नहीं गया है। पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया हैंडल इस तरह का दावा कर रहे हैं कि भारतीय महिला वायुसेना पायलट, स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है जबकि यह दावा फर्जी है।
Updated on:
10 May 2025 02:02 pm
Published on:
10 May 2025 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
