2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काबुल एयरपोर्ट को बताया जम्मू एयरफोर्स बेस, फर्जी खबर फैलाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश

- कुछ लोग इसे ब्रेकिंग न्यूज बताकर शेयर कर रहे हैं - हकीकत में यह तस्वीर 2021 में काबुल में हुए आत्मघाती हमलों की है

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

May 09, 2025

मोहित शर्मा.
जयपुर.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जम्मू स्थित एयरफोर्स बेस पर कई धमाके हुए हैं। कुछ लोग इसे ‘ब्रेकिंग न्यूज’ बताकर शेयर कर रहे हैं। हकीकत में इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है। पीआईबी फैक्ट चैक ने इस तस्वीर और दावे की जांच की है और बताया है कि यह तस्वीर जम्मू की नहीं, बल्कि अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट की है।

यह तस्वीर अगस्त 2021 में हुए आत्मघाती हमलों के बाद ली गई थी। उस समय काबुल एयरपोर्ट पर दो बड़े बम धमाके हुए थे, जिनमें 40 से ज्यादा लोगों की जान गई थी और 130 से ज्यादा घायल हुए थे। अब इसे जम्मू एयरफोर्स बेस पर धमाकों की खबर बताकर अफवाह फैलाई जा रही है।

यह भी पढ़ेंं: फिर पकड़ा पाकिस्तान का झूठ: भारत के राफेल फाइटर जैट को गिराने का पाकिस्तान का दावा झूठा

इस घटना के बाद अफगानिस्तान में अफरा-तफरी मच गई थी। तालिबान के कब्जे के बाद लोग देश छोडऩे की कोशिश में एयरपोर्ट पर जुटे हुए थे। इसी दौरान आत्मघाती हमलावरों ने भीड़ को निशाना बनाया। कुछ लोग अब उसी तस्वीर को उठाकर यह झूठा दावा कर रहे हैं कि ये जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर धमाके हुए हैं।

यह भी पढ़ेंं: Operation Sindoor से बौखलाया पाकिस्तान, अब पाकिस्तान ने शुरू किया प्रोपेगेंडा वॉर, फर्जी खबरें वायरल

जम्मू एयरफोर्स बेस पर नहीं हुआ धमाका

जबकि हकीकत यह है कि जम्मू एयरफोर्स बेस पर ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। न तो किसी तरह का हमला हुआ है और न ही किसी विस्फोट की पुष्टि की गई है।

यह भी पढ़ेंं: Operation Sindoor: अब भी बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, फर्जी तस्वीरों से फैला रहे झूठ

शेयर करने से पहले हमेशा पुष्टि कर

सरकारी एजेंसी पीआईबी फैक्ट चैक ने ट्वीट कर इस भ्रम को दूर किया और लोगों से अपील की है कि वे बिना जांचे-परखे कोई भी खबर या तस्वीर शेयर न करें। सरकारी या विश्वसनीय स्रोतों से ही खबरें लें और किसी वायरल मैसेज या फोटो के झांसे में न आएं। शेयर करने से पहले हमेशा पुष्टि करें।

#IndiaPakistanConflictमें अब तक