24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामगोपाल यादव के बयान पर भड़के CM Yogi, कहा- देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है

CM Yogi on Ram Gopal Yadav: विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर रामगोपाल यादव द्वारा दिए गए जातिगत बयान के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी बात कही है। आइए बताते हैं सीएम योगी ने क्या कहा ? 

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nishant Kumar

May 15, 2025

CM Yogi

CM Yogi

CM Yogi Big Statement on Ram Gopal Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बयान के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामगोपाल यादव पर करा हमला बोल और इसे सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान बताया है।

सीएम योगी ने क्या कहा ? 

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा कि सेना की वर्दी 'जातिवादी चश्मे' से नहीं देखी जाती है। भारतीय सेना का प्रत्येक सैनिक 'राष्ट्रधर्म' निभाता है, न कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना न केवल उनकी पार्टी की संकुचित सोच का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है। यह वही मानसिकता है, जो तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में राष्ट्रभक्ति तक को बांटने का दुस्साहस करती है। इस विकृत जातिवादी सोच को जनता फिर जवाब देगी।

रामगोपाल यादव ने दिया बयान 

प्रोफेसर रामगोपाल ने मंच से कहा- ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ शामिल विंग कमांडर व्योमिका सिंह हरियाणा की इस जाति से है लेकिन भाजपा ने राजपूत समझकर व्योमिका के बारे में कुछ नहीं कहा, जबकि मुसलमान होने पर भाजपा के मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी काे गाली दी।

यह भी पढ़ें: सोफिया कुरैशी के बाद व्योमिका सिंह पर हुआ राजनीतिक हमला, सपा नेता ने दिया विवादित बयान

बीजेपी नेता ने दिया था बयान 

आपको बता दें, बीते दिनों मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया था जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ FIR करने का आदेश दिया था। जबलपुर हाई कोर्ट ने मंत्री विजय शाह के बयान पर आपत्ति जताई थी और FIR में खानापूर्ति की बात भी कही थी। 

#OperationSindoorमें अब तक