5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP: संजय निषाद ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- उनके बयान पाकिस्तान के स्पीकर के जैसे लगते हैं

UP Politics: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विपक्ष की आलोचना का जवाब देते हुए मंत्री संजय निषाद ने विपक्ष को पाकिस्तान समर्थक बताया और आतंकवाद के खिलाफ भारत की रणनीति की सराहना की।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nishant Kumar

May 31, 2025

UP

Sanjay Nishad

UP Political News: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर विपक्षी नेताओं की बयानबाजी जारी है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जनता ने विपक्ष को इसलिए सत्ता से बेदखल किया है, क्योंकि उनके बयान पाकिस्तान के स्पीकर जैसे लगते हैं।

संजय निषाद ने क्या कहा ? 

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा, "जनता ने विपक्ष को इसलिए सत्ता से बाहर बैठा दिया, ताकि उनके पास कोई काम न रहे और बयान देते रहें। अगर विपक्ष ने कोई काम किया होता तो उसका परिणाम कुछ और होता, वह सत्ता से बाहर नहीं बैठते। विपक्ष के बयान पाकिस्तान के स्पीकर के जैसे लगते हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि वह पाकिस्तान के स्पीकर नियुक्त हो गए हैं, क्योंकि उन्हें पाकिस्तान से बहुत मोहब्बत है।"

संजय निषाद ने विपक्ष से पूछे सवाल 

उन्होंने कहा, "मैं विपक्ष से पूछना चाहता हूं कि अगर उन्हें आतंकियों के किसी ठिकाने के बारे में पता है तो वह सामने आकर बताएं। भारत के कानून में कहा गया है कि अपराध को देखना और उस पर चुप रहना भी एक गुनाह है। मुझे लगता है कि अगर आतंकी पकड़े जाएंगे तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी।"

आतंकवाद से पूरी दुनिया दुखी: संजय निषाद 

उन्होंने कहा, "अगर भारत सरकार की रणनीति से कोई आतंकी मारा जाता है तो उसकी सराहना पूरी दुनिया करेगी। आतंकवाद से पूरी दुनिया दुखी है और फ्रांस, जापान, अमेरिका समेत कई देश इससे परेशान भी हैं, इसलिए आतंकवाद को नष्ट करने की भारत की रणनीति को पूरी दुनिया ने सराहा है।"

यह भी पढ़ें: किन्नरों ने अस्‍पताल में मचाया हंगामा, डीएम ने कहा- एक समुदाय को दोषी ठहरा देना उचित नहीं

कांग्रेस पर साधा निशाना 

संजय निषाद ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "कांग्रेस की सरकार इसलिए चली गई, क्योंकि उन्होंने सेना के साथ धोखा किया था। बोफोर्स तोप सौदे में घोटाले की बात सामने आई तो उनकी सरकार भी सत्ता से बेदखल हो गई। कांग्रेस को सेना और देश की सुरक्षा पर बोलने का कोई हक नहीं है, क्योंकि उनकी पार्टी के लिए उलटी गिनती बोफोर्स मामले के बाद शुरू हुई। अगर वह कुछ भी बोलेंगे तो उनके खिलाफ उलटा ही होगा। भारत बुद्ध का देश है और हम युद्ध नहीं चाहते हैं। मगर, जो अशुद्ध लोग हैं, उन्हें शुद्ध करना भी जरूरी है।"