19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मऊ में संभावित युद्ध को लेकर ब्लैकआउट रहा सफल, शादी वाले रथ भी रूके अंधेरे में – देशभक्ति की अनूठी मिसाल

हवाई हमले की आशंका को लेकर प्रशासन द्वारा घोषित संपूर्ण ब्लैकआउट का मऊ जनपद में लोगों ने पूरे अनुशासन और समर्पण के साथ पालन किया। रात 9:00 बजे से 20 मिनट तक शहर एकदम सन्नाटे और अंधेरे में डूबा रहा – और यही अंधेरा देशभक्ति की एक चमकती मिसाल बन गया।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

May 08, 2025

संभावित युद्ध और हवाई हमले की आशंका को लेकर प्रशासन द्वारा घोषित संपूर्ण ब्लैकआउट का मऊ जनपद में लोगों ने पूरे अनुशासन और समर्पण के साथ पालन किया। रात 9:00 बजे से 20 मिनट तक शहर एकदम सन्नाटे और अंधेरे में डूबा रहा – और यही अंधेरा देशभक्ति की एक चमकती मिसाल बन गया।

इस विशेष पहल में होटल और मैरिज लॉन संचालकों ने भी अद्वितीय सहयोग दिया। आमतौर पर रोशनी और चकाचौंध से जगमगाते ये स्थल भी रात 9 बजे से 9:20 बजे तक पूरी तरह अंधेरे में डूब गए।

होटल एवं मैरिज लॉन संगठन के अध्यक्ष राजा आनंद ज्योति सिंह ने बताया कि, "हम सबने मिलकर यह निर्णय लिया कि शादी-विवाह जैसे आयोजनों को भी 20 मिनट के लिए पूरी तरह स्थगित कर देंगे। चाहे वह स्टेज की लाइट हो, साउंड सिस्टम, रोड डेकोरेशन या दूल्हे की बारात – सबने देशहित में अंधेरे को अपनाया।"
उन्होंने आगे बताया कि "कई बारातें सड़कों पर थीं, दूल्हे की गाड़ियाँ चल रही थीं, लेकिन जैसे ही 9 बजे ब्लैकआउट शुरू हुआ – हर किसी ने बिना किसी हिचकिचाहट के लाइटें बंद कर दीं और खामोशी से 20 मिनट राष्ट्र के नाम समर्पित कर दिए।"

शादी के लिए तैयार गाड़ी के अंधेरे में बैठे दूल्हे रमेश ने बताया कि सरकार का यह निर्णय का हम पूर्णता रूप से समर्थन करते हैं केवल 20 मिनट की बात है यह भी एक ऐतिहासिक और सुखद पहलू है।

यह नज़ारा न सिर्फ मऊ, बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणा बना कि जब बात राष्ट्रीय सुरक्षा और देश के मान की हो, तो हर नागरिक आगे बढ़कर योगदान देता है – फिर चाहे वह आम नागरिक हो या व्यवसायी।


प्रशासन ने भी होटल संगठनों के इस फैसले की सराहना की और इसे "नागरिक जिम्मेदारी की एक अनुकरणीय मिसाल" बताया।

#OperationSindoorमें अब तक