7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामने आया सुनील राठी का धनंजय सिंह कनेक्‍शन, जानिए कैसे मिले दोनों

मुन्‍ना बजरंगी के वकील विकास श्रीवास्‍तव से खास बातचीत, अधिकारियों पर भी लगाए आरोप

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

sharad asthana

Jul 11, 2018

Dhananjay Singh

सामने आया सुनील राठी का धनंजय सिंह कनेक्‍शन, जानिए कैसे मिले दोनों

बागपत। जेल में मुन्‍ना बजरंगी की हत्‍या के बाद अब इसकी वजहें तलाशी जा रही हैं। एडीजी जेल चंद्र प्रकाश ने भी मंगलवार को बागपत जेल पहुंचकर सुनील राठी से लंबी पूछताछ की। बताया जा रहा है कि सुनील राठी ने बहस के बाद मुन्‍ना बजरंगी को गोली मार दी थी। हालांकि, मुन्‍ना बजरंगी के वकील इस मामले में किसी और का हाथ होने की बात कर रहे हैं। मुन्‍ना की पत्‍नी भी इस मामले में एक पूर्व सांसद समेत कई बड़े नेताओं पर आरोप लगा रही है।

यह भी पढ़ें:पूर्वांचल के डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या, जेलर व डिप्टी जेलर समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

धनंजय सिंह के इशारे पर की गई हत्‍या

इस मामले में पत्रिका ने मुन्‍ना बजरंगी के वकील विकास श्रीवास्‍तव से बात की। उन्‍होंने बताया कि मुन्ना बजरंगी की हत्या धनंजय सिंह के इशारे पर की गई है। उन्‍होंने धनंजय सिंह का सुनील राठी से कनेक्‍शन भी बताया। उनका कहना है कि धनंजय सिंह ने ही सुनील राठी की माता राजबाला चौधरी को बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ाया था। धनंजय सिंह और सुनील राठी में मित्रता है, इसलिए दोनों ने मिलकर यह योजना बनाई।

यह भी पढ़ें: बड़ा खुलासाः मुन्ना बजरंगी के पहुंचने से पहले ही इस तरह जेल में पहुंची थी पिस्टल!

जेलर और डिप्‍टी जेलर पर भी लगा आरोप

विकास श्रीवास्‍तव ने आरोप लगाया कि इस साजिश में उनके साथ जेलर उदय प्रताप और डिप्टी जेलर शिवाजी यादव शामिल थे। उन्होंने बागपत एसपी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। विकास ने मांग की कि इन तीनों के खिलाफ धारा 120 के तहत मुकदमा कायम होना चाहिए।

यह भी पढ़ें:इस कुख्‍यात पर लगा मुन्‍ना बजरंगी की हत्‍या का आरोप, जानिए कौन है वह

मुआवजे की मांग का किया खंडन

इस मामले में मुन्ना बजरंगी की पत्‍नी सीमा सिंह ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्याय की गुहार भी लगाई है। इसको लेकर चर्चा चल रही है कि परिजनों ने इसके लिए मुआवजे की गुहार लगाई है। इस पर वकील विकास श्रीवास्‍तव का कहना है कि सीमा ने किसी मुआवजे की गुहार नहीं लगाई है। उन्हें न्याय चाहिए। उनके द्वारा कोई भी मुआवजे की मांग शासन से नहीं की गई है। मुआवजे की मांग संबंधी खबरें गलत हैं। उन्‍हें मुआवजा नहीं न्याय चाहिए। उन्‍होंने आरोप लगाया कि इस मामले में बागपत के अधिकारी भी शामिल रहे हैं। उन्होंने प्रशासन के इशारे पर यह काम किया है।

यह भी पढ़ें:जानिए कौन है सुनील राठी, जिस पर लगा है मुन्‍ना बजरंगी को मारने का आरोप- देखें तस्‍वीरें

सांसद रह चुके हैं धनंजय सिंह

आपको बता दें क‍ि सुनील राठी की मां राजबाला चौधरी नगर पंचायत चेयरपर्सन रह चुकी हैं। उन्‍होंने पिछले विधानसभा चुनाव में छपरौली सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। वहीं, धनंजय सिंह बसपा के टिकट पर सांसद रह चुके हैं। फिलहाल इस समय दोनों ही बसपा में नहीं हैं।