
रक्षा मंत्री ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ की बैठक
पाकिस्तान ने जम्मू पर ड्रोन से हमला किया है। पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन अटैक के कारण राजस्थान, पंजाब और जम्मू कश्मीर के कई शहरों में ब्लैक आउट कर दिया गया है। इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आपात बैठक बुलाई है। रक्षा मंत्री CDS और तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक कर रहे है। वहीं इसी बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश सचिव से बातचीत की। इसके अलावा विदेश मंत्री ने यूरोपियन यूनियन से भी बातचीत की है।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से बात की। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत के लिए अमेरिकी समर्थन व्यक्त किया और संचार में सुधार के लिए निरंतर प्रयासों को प्रोत्साहित किया। सचिव ने पहलगाम में हुए भयानक आतंकवादी हमले के लिए अपनी संवेदना दोहराई और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ मिलकर काम करने की संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की।
पाकिस्तान ने ड्रोन हमले की कोशिश के बीच जम्मू के सांबा और आरएसपुरा सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारतीय सेना ने जवाब दिया। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से घबराए पाकिस्तान ने फायरिंग बंद कर दी है।
गुरुवार रात को पाकिस्तान की ओर से कई गई नापाक हरकत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और एनएसए अजीत डोभाल की बैठक चल रही है।
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के दौरान गुरुवार सुबह भारत ने पाकिस्तान की ओर से आए कई रॉकेटों को नष्ट कर दिया था। पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सेना ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया।
इससे पहले भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों के नौ ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। बताया जा रहा है कि इन हमलों में करीब 100 आतंकवादियों की मौत हुई थी।
Updated on:
08 May 2025 11:26 pm
Published on:
08 May 2025 10:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
