
सीएम उमर अब्दुल्ला
India Pakistan news: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को घोषित सीजफायर के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर इसका उल्लंघन किया। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने इस उल्लंघन पर सवाल उठाया। पोस्ट करते हुए उमर अब्दुल्ला ने लिखा-सीजफायर का क्या हुआ? श्रीनगर में विस्फोट सुनाई दिए!!!
वहीं एक अन्य ट्वीट में सीएम उमर अब्दुल्ला ने लिखा कि यह कोई युद्ध विराम नहीं है। श्रीनगर के बीच में हवाई रक्षा इकाइयों ने अभी-अभी गोलीबारी शुरू की है।
वहीं जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश में पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। बता दें कि पिछले चार दिन से सीमा पर हो रही गोलीबारी में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी सहित कम से कम 20 लोगों की जान चली गई है।
सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पाकिस्तान की ओर से हाल ही में की गई गोलाबारी के कारण निर्दोष लोगों की जान जाने से मुझे गहरा दुख हुआ है। मेरी सरकार हमारे लोगों की कठिनाई को कम करने के लिए हरसंभव उपाय कर रही है। सीएम ने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम हर प्रभावित परिवार के साथ खड़े हैं।
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- कच्छ जिले में कई ड्रोन देखे गए हैं। अब पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू किया जाएगा। कृपया सुरक्षित रहें, घबराएं नहीं।
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को शाम 5 बजे से सीजफायर लागू हो गया है। भारतीय विदेश मंत्रालय के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इसकी पुष्टि की। यह सहमति दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच दोपहर 3:35 बजे हुई बातचीत के बाद बनी, जिसमें जमीन, हवा और समुद्र में सभी सैन्य कार्रवाइयां और गोलीबारी रोकने का फैसला लिया गया।
Updated on:
10 May 2025 10:29 pm
Published on:
10 May 2025 09:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
