16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Explainer: क्या होती है टेरिटोरियल आर्मी? कितने जवान होते है तैनात, क्या करती है काम

Explainer: इस समय टेरिटोरियल आर्मी नियमित सेना का जरूरी अंग है। किसी आपात स्थिति में यह नियमित सेना को यूनिट प्रदान करती है।

2 min read
Google source verification

Explainer: केंद्र सरकार ने थल सेनाध्यक्ष को प्रादेशिक सेना यानी टेरिटोरियल आर्मी (टीए) के जवानों को आवश्यकतानुसार सेवा के लिए बुलाने का अधिकार दिया है। ऑपरेशन सिंदूर और पाक से तनाव के बीच सरकार के इस कदम से नियमित सेना को और मजबूती मिलेगी। आइए जानते हैं टीए के बारे में….

टेरिटोरियल आर्मी में कितने जवान

प्रादेशिक सेना देश की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है। इसमें 32 पैदल बटालियन हैं, जिनमें से 14 बटालियन (करीब 14,000 सैनिक) दक्षिणी, पूर्वी, पश्चिमी, मध्य, उत्तरी, दक्षिण-पश्चिमी, अंडमान और निकोबार, तथा सेना प्रशिक्षण कमांड में तैनात की जा सकती हैं।

क्या करती है यह आर्मी

इस समय टेरिटोरियल आर्मी नियमित सेना का जरूरी अंग है। किसी आपात स्थिति में यह नियमित सेना को यूनिट प्रदान करती है। यह प्राकृतिक आपदाओं और नागरिक प्रशासन की सहायता में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

यह भी पढ़ें- सुबह-सुबह पाकिस्तान की नापाक करतूत: श्रीनगर—पठानकोट में हमले की कोशिश नाकाम, घाटी में धमाकों की गूंज

इसकी स्थापना कब हुई

9 अक्टूबर 1949 को भारत के प्रथम गवर्नर जनरल सी. राजगोपालाचारी ने की। इस दिन को 'टीए दिवस' के रूप में मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें- भारत-पाक तनाव के बीच चीन ने तेज की जासूसी गतिविधियां, भारत की हर सैन्य हरकत पर पैनी नजर

कौन शामिल हो सकता टीए में

18-42 वर्ष के नागरिक इसका हिस्सा बन सकते हैं। उनका स्नातक होना और शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है।

कैसे बनी टीए

शुरू में पैदल, वायु रक्षा, चिकित्सा, इंजीनियर, और सिग्नल रेजिमेंट जैसी इकाइयों से टीए बनी थी। वर्ष 1972 तक इन्हें भंग कर दिया गया और इकाइयों को नियमित सेना में बदल दिया गया। पैदल बटालियन इसकी अपवाद थी।

किन अभियानों में शामिल

टेरिटोरियल आर्मी ने 1962, 1965 और 1971 के युद्धों, ऑपरेशन पवन (श्रीलंका), ऑपरेशन रक्षक (पंजाब, जम्मू-कश्मीर), ऑपरेशन राइनो और बजरंग (उत्तर-पूर्व) में हिस्सा लिया।

-अभिषेक यादव

#IndiaPakistanConflictमें अब तक