28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Operation Sindoor: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बोला- बातचीत करें भारत और पाकिस्तान

Operation Sindoor: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भारत और पाकिस्तान से बातचीत के ज़रिए मौजूदा विवाद को सुलझाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देश युद्ध बर्दाश्त नहीं कर सकते।

2 min read
Google source verification

Operation Sindoor: ऑपरेशन 'सिंदूर' के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने दोनों देशों से शांति और बातचीत के जरिए समाधान निकालने की अपील की है। बोर्ड ने कहा कि दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच युद्ध किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है, क्योंकि इससे केवल विनाश ही होगा।

भारत-पाक सीमा पर जारी तनाव पर जताई चिंता

गुरुवार को AIMPLB की पदाधिकारियों की एक विशेष ऑनलाइन बैठक हुई, जिसमें बोर्ड ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी तनाव पर 'गंभीर चिंता' व्यक्त की। बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया कि बोर्ड राष्ट्र और उसके नागरिकों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे आवश्यक कदमों का समर्थन करता है।

इस्लामी शिक्षाओं और वैश्विक सिद्धांतों में आतंकवाद की कोई जगह नहीं

AIMPLB ने कहा कि यह समय है जब जनता, राजनीतिक दल, सशस्त्र बल और सरकार को एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए। साथ ही बोर्ड ने आतंकवाद और निर्दोष नागरिकों की हत्या को पूरी तरह से निंदनीय बताया। प्रस्ताव में कहा गया कि इस्लामी शिक्षाओं, वैश्विक सिद्धांतों और मानवीय मूल्यों में आतंकवाद की कोई जगह नहीं है।

यह भी पढ़ें- LOC पर बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई: जैश के 7 आतंकी ढेर, उरी में एक महिला की मौत

द्विपक्षीय संवाद और चर्चा के माध्यम से सुलझाएं विवाद

बोर्ड ने दोनों देशों से आग्रह किया कि वे अपने विवादों को द्विपक्षीय संवाद और चर्चा के माध्यम से सुलझाएं। प्रस्ताव में कहा गया कि युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं है, और विशेष रूप से जब दोनों देशों के पास परमाणु हथियार हों, तब यह और भी अधिक खतरनाक हो जाता है।

वक्फ अधिनियम के खिलाफ जारी रहेगा अभियान

AIMPLB ने यह भी कहा कि वह वक्फ अधिनियम के खिलाफ अपना अभियान जारी रखेगा, लेकिन 16 मई तक अपनी सभी बैठकें और सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं, ताकि वर्तमान राष्ट्रीय संकट में एकजुटता दिखाई जा सके।

यह भी पढ़ें- भारत-पाक तनाव के बीच देशभर में हाई अलर्ट: सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, 24 एयरपोर्ट बंद

#OperationSindoorमें अब तक
Story Loader