
Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा के बाद सीमावर्ती इलाकों में हालात सामान्य हैं। जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों पुंछ, उधमपुर और बाड़मेर में रविवार सुबह तक किसी भी तरह की गोलीबारी, गोलाबारी या ड्रोन गतिविधि की कोई सूचना नहीं मिली। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं, लेकिन स्थिति पूरी तरह शांत बनी हुई है।
रक्षा मंत्रालय आज 11 बजे नेशनल मीडिया सेंटर में ब्रीफिंग देगा। रक्षा मंत्रालय मीडिया को मौजूदा हालातों के बारे में जानकारी दी जाएगी। पाकिस्तान की ओर से शनिवार रात को सीजफायर का उल्लंघन किए जाने के बाद आज सुबह से ही एलओसी और सीमावर्ती इलाकों में स्थिति सामान्य बनी हुई है।
इस सकारात्मक माहौल के बीच जम्मू-कश्मीर सरकार ने आम जनता को जागरूक करने और शांति बनाए रखने के लिए एक सार्वजनिक सलाह जारी की है। इसमें नागरिकों से अपील की गई है कि वे शांत रहें और सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही अफवाहों या झूठे दावों से सावधान रहें।
इसी बीच, रक्षा मंत्रालय ने भी गलत सूचना के खतरे को देखते हुए चेतावनी जारी की है। मंत्रालय ने कहा है कि कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया और विशेष रूप से वाट्सऐप पर फर्जी खबरें फैला रहे हैं, जिनका उद्देश्य लोगों में भ्रम और भय पैदा करना है।
रक्षा मंत्रालय ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे सिर्फ आधिकारिक और भरोसेमंद स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर ही भरोसा करें। मंत्रालय ने अपने आधिकारिक व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करने की भी सलाह दी है ताकि लोग समय पर सही सूचना प्राप्त कर सकें। मंत्रालय ने एक्स पर कहा, इन संवेदनशील समय में गलत जानकारी से बचें और केवल प्रमाणिक स्रोतों पर विश्वास रखें।
जम्मू-कश्मीर सरकार ने यह भी कहा कि नागरिकों को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) और अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOPs) का पालन करना चाहिए। इससे न केवल सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि किसी भी आपात स्थिति से बेहतर ढंग से निपटा जा सकेगा।
सरकार ने दोहराया कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही झूठी खबरें और अपुष्ट दावे अनावश्यक दहशत पैदा कर सकते हैं। इसलिए नागरिकों से अनुरोध है कि वे अफवाहों से दूर रहें और न ही उन्हें साझा करें।
Updated on:
11 May 2025 10:30 am
Published on:
11 May 2025 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
