5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चौकन्ना हुआ प्रशासन, एनसीआर में एक्टिव होगा पब्लिक एड्रेस सिस्टम

India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर पूरे देश को अलर्ट किया गया है। इसी बीच एनसीआर में भी आपात ‌स्थितियों से निपटने की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके तहत पब्लिक एड्रेस सिस्टम को एक्टिव किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चौकन्ना हुआ प्रशासन, एनसीआर में एक्टिव होगा पब्लिक एड्रेस सिस्टम

India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चौकन्ना हुआ प्रशासन, एनसीआर में एक्टिव होगा पब्लिक एड्रेस सिस्टम

India-Pakistan Tension: भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद से पाकिस्तान में खलबली मची है। भारतीय सेना की कार्रवाई के बदले पाकिस्तान लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। इन हालातों को देखते हुए पूरे देश में अलर्ट जारी किया गया है। इसी के तहत दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पब्लिक एड्रेस सिस्टम एक्टिव करने की योजना बनाई गई है। इससे लोगों को कोई भी आपात स्थिति होने पर मिनटों में सूचित कर उन्हें सुरक्षित स्‍थान पर पहुंचाया जा सकेगा।

आंधी-बारिश और तूफान समेत आपात स्थितियों की मिलेगी जानकारी

नोएडा विकास प्राधिकरण के सूत्रों का कहना है कि इस पब्लिक एड्रेस सिस्टम से आंधी, तूफान, तेज बारिश जैसी प्राकृतिक आपदाओं समेत अन्य आपातकालीन स्थितियों में लोगों को त्वरित अलर्ट करने की व्यवस्था की जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार की "सेफ सिटी परियोजना" और "आधुनिक यातायात प्रबंधन योजना" के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एलईडी स्क्रीन और पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए जाएंगे। इनका उद्देश्य लोगों को समय रहते आपात स्थितियों की जानकारी देकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना है।

प्राधिकरण के सूत्रों की मानें तो इस योजना में शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन लगाई जाएंगी। इसके अलावा सार्वजनिक घोषणा प्रणाली (पब्लिक एड्रेस सिस्टम) भी स्थापित किया जाएगा। जिससे मौसम की चेतावनियों या ट्रैफिक से जुड़ी जानकारी कुछ ही क्षणों में आम जनता तक पहुंचा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : मुसलमानों को 15 मिनट के लिए सत्ता दे दो…भारत पाकिस्तान तनाव के बीच AIMIM नेता का बयान

इस परियोजना के तहत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा करीब 227.60 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत कुल 2700 से अधिक हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे। जो न केवल ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी करेंगे, बल्कि सुरक्षा संबंधी मामलों में भी बेहद कारगर साबित होंगे। सभी कैमरों, एलईडी स्क्रीन और पब्लिक एड्रेस सिस्टम को एक अत्याधुनिक कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। जो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर में स्थापित किया जाएगा।

एलईडी से दी जाएगी आंधी-बारिश और तूफान की जानकारी

प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही मौसम विभाग की ओर से आंधी, भारी बारिश या तूफान की चेतावनी मिलती है। यह जानकारी एलईडी स्क्रीन पर प्रसारित कर दी जाएगी। इसके साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को सावधान किया जाएगा। इस तरह की त्वरित जानकारी से लोगों को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर जाने का अवसर मिलेगा। इस पब्लिक एड्रेस सिस्टम से सिर्फ आपदा की चेतावनी ही नहीं, बल्कि ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं के बारे में भी लोगों को पहले से सूचित किया जाएगा। जब किसी क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न होगी तो एलईडी स्क्रीन पर उसका अलर्ट दिखाया जाएगा। जिससे वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग चुन सकें। इससे शहर की यातायात व्यवस्था और अधिक सुचारु हो सकेगी।

हाईटेक कैमरों से लैस होगी मोबाइल वैन

इस योजना में एक विशेष मोबाइल वैन भी शामिल की गई है। जिसमें हाईटेक कैमरे लगे होंगे। किसी बड़ी घटना की जानकारी मिलते ही यह वैन तुरंत मौके पर पहुंचेगी और लाइव फोटो तथा वीडियो कंट्रोल रूम में भेजेगी, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। वर्तमान में इस परियोजना को शुरू करने के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही किसी उपयुक्त कंपनी का चयन कर लिया जाएगा और अगले कुछ महीनों में काम शुरू कर दिया जाएगा। इस पहल से ग्रेटर नोएडा को एक सुरक्षित और स्मार्ट शहर के रूप में विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

#OperationSindoorमें अब तक