13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोबोटिक्स निर्माण इकाई व एयर सेपरेशन प्लांट का सीएम ने किया उद्धाटन

दोनों ही औद्योगिक उपक्रमों में कुल 475 करोड़ रुपए का निवेश मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बुधवार को सचिवालय से जर्मनी की एजाइल रोबोट्स एसई की रोबोटिक्स निर्माण इकाई और इटली के एसओएल ग्रुप की भारतीय शाखा एसओएल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एयर सेपरेशन प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन किया। दोनों ही औद्योगिक उपक्रमों में कुल मिलाकर […]

2 min read
Google source verification
रोबोट्स एसई की रोबोटिक्स निर्माण इकाई

दोनों ही औद्योगिक उपक्रमों में कुल 475 करोड़ रुपए का निवेश

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बुधवार को सचिवालय से जर्मनी की एजाइल रोबोट्स एसई की रोबोटिक्स निर्माण इकाई और इटली के एसओएल ग्रुप की भारतीय शाखा एसओएल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एयर सेपरेशन प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन किया। दोनों ही औद्योगिक उपक्रमों में कुल मिलाकर 475 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है।इरुंगाटकोट्टै औद्योगिक एस्टेट में स्थित एजाइल रोबोटिक्स निर्माण इकाई में 300 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है इससे 300 से अधिक उच्च-कुशल नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। यह प्लांट ऑटोमोटिव, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और हेल्थकेयर सहित अन्य क्षेत्रों के लिए एआइ-संचालित रोबोटिक घटकों का निर्माण करेगा।राज्य के उद्योग मंत्री डॉ टीआरबी राजा ने कहा, "यह तमिलनाडु में बढ़ते एआइ-संचालित ऑटोमेशन इकोसिस्टम में एक महत्वपूर्ण अध्याय है। यह भावी निवेश मॉडल है जो प्रौद्योगिकी, कौशल और रोजगार को एकीकृत करता है। इस मौके पर सीएम ने राज्य के नान मुधलवन कौशल कार्यक्रम के तहत छह इंजीनियरिंग छात्रों को इंटर्नशिप प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

औद्योगिक और चिकित्सा-ग्रेड ऑक्सीजन का उत्पादन

दूसरी उद्घाटित इकाई सिपकॉट रानीपेट में है। यहां एसओएल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 175 करोड़ की लागत से एयर सेपरेशन यूनिट स्थापित की है। यह उद्यम औद्योगिक और चिकित्सा-ग्रेड ऑक्सीजन का उत्पादन करेगा। इस कंपनी ने 2019 और 2024 में राज्य के ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के दौरान निवेश प्रतिबद्धताओं पर हस्ताक्षर किए थे। इस उपक्रम की नींव जुलाई 2023 में रखी गई थी।

विनिर्माण और नवाचार केंद्र

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार तमिलनाडु एक विनिर्माण और नवाचार केंद्र के रूप में अपनी पहचान को मजबूत कर रहा है। राज्य ने 2024-25 में 9.69% जीडीपी वृद्धि दर्ज की जो भारतीय राज्यों में सबसे अधिक है। डीएमके सरकार का लक्ष्य 2030 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना है।

वर्चुअल उद्घाटन में दोनों कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए, जिनमें एजाइल रोबोट्स एसई के ग्लोबल हेड करारी बॉक्सटन, एजाइल रोबोट्स इंडिया के निदेशक रेनान कोलैप्पन और एसओएल इंडिया के चेयरमैन और सीईओ अल्काटा फिमेली स्कारामारिगा प्रमुख थे।

#OperationSindoorमें अब तक

बड़ी खबरें

View All

समाचार

ट्रेंडिंग