script

बड़ी खबर: इस जिले में डीएम को भी लग रहा डर एसएसपी से मांगी सुरक्षा

locationनोएडाPublished: Jan 25, 2019 07:21:01 pm

Submitted by:

lokesh verma

गौतमबुद्ध नगर के डीएम बृजेश नारायण सिंह ने अपनी जान का खतरा बताते हुए एसएसपी को पत्र लिखा

DM BN Singh

इस जिले में डीएम को भी लग रहा डर एसएसपी से मांगी सुरक्षा

आशुतोष पाठक/नोएडा. उत्तर प्रदेश के सबसे हाईटेक जिले गौतमबुद्ध नगर के डीएम बृजेश नारायण सिंह ने अपनी जान का खतरा बताते हुए एसएसपी को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की बात कही है। हालांकि, पत्र दो महीने पहले लिखा गया था, लेकिन जानकारी अब सामने आई है। तब जिले के एसएसपी डा. अजयपाल शर्मा थे। करीब दो हफ्ते पहले डा. शर्मा का तबादला प्रयागराज हो चुका है। वर्तमान एसएसपी वैभव कृष्ण ने स्वीकार किया है कि पत्र दो महीने पहले लिखा गया था और इसके बाद डीएम बृजेश नारायण सिहं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि, डीएम ने पत्र में यह साफ नहीं किया कि उन्हें खतरा किससे है।
यह भी पढ़ें

सपा के दिग्गज नेता ने इस काम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी बधाई

डीएम बृजेश नारायण सिंह का यह पत्र प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करने के लिए काफी है। यह तब है जब प्रदेश में योगी सरकार आॅपरेशन आल आउट चला रही है। बता दें कि योगी सरकार आने के बाद से अब तक प्रदेशभर में सैकड़ों अपराधियों को मुठभेड़ में पकड़ा जा चुका है। फिर भी अामजन तो दूर अधिकारी भी खुद को सुरक्षित नहीं मान रहे। गत 3 दिसंबर को बुलंदशहर में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की सरेआम हत्या कर दी गई।
यह भी पढ़ें

राशिद अल्वी ने पीएम मोदी की मां को लेकर कह दी ये बात,आग बबूला हुए भाजपाई

क्या लिखा है पत्र में

डीएम बृजेश नारायण सिंह ने पत्र में लिखा है कि जुलाई 2018 में दादरी के शाहबेरी में एक नवनिर्मित इमारत गिर गई थी। इस घटना में 9 लोगों की मौत हुई थी। घटना के बाद 19 व्‍यक्तियों अौर संस्‍थाओं के खिलाफ थाना बिसरख में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। एक अन्य मामले में हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में अवैध प्‍लॉटिंग करने के कारण बिल्‍डरों सहित 50 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके अलावा, कुछ खनन माफिया अौर भू-माफियाओं के विरुद्ध भी कार्रवाई हुई है। लिहाजा, इन सभी मामलों को देखते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए। पत्र में उन्होंने यह भी कहा है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस कड़े कदम उठा रही है, जबकि मेरे साथ केवल एक पीएसओ (निजी सुरक्षा अधिकारी) रहता है। इसलिए हालातों को देखते हुए सुरक्षा जरूरी है।
यह भी पढ़ें

पैर में गोली लगने के बाद बदमाश बोला- अब मत मारना नहीं तो मर जाऊंंगा

सुरक्षा मांगने वाले डीएम बीएन सिंह से ‘पत्रिका’ की सीधी बात

सवाल: आपने दो महीने पहले एक पत्र लिखा था नोएडा के तत्कालीन एसएसपी काे कि आपकी सुरक्षा बढ़ाई जाए?
जवाब: तो उससे क्या फर्क पड़ता है। यह तो नॉन इश्यु है। इसमें कौन सा विषय खास है।
सवाल: गौतमबुद्ध नगर जैसे बड़े जिले के डीएम को कौन है जो धमकी दे रहा है? किससे आपको जान को खतरा है, जो अतिरक्त सुरक्षा मांगनी पड़ रही?
जवाब: पत्र में धमकी जैसी बात तो मैंने नहीं कही है। आप पत्र को फिर पढ़िए। उसमें धमकी जैसी बात नहीं है। यह बस जनरल परशेप्शन था। कोई भी अधिकारी सुरक्षा के लिए पत्र लिख सकता है।
सवाल: क्या पत्र लिखने के बाद अापकी सुरक्षा बढ़ाई गई?
जवाब: हां, बढ़ाई गई। पहले एक पीएसओ (निजी सुरक्षा अधिकारी) था। अब दो और मिले हैं।
सवाल: अब इस सुरक्षा से आप संतुष्ट हैं?
जवाब: बिल्कुल संतुष्ट हूं। इंटरनल सिक्युरिटी भी है।
यह भी पढ़ें

सीएम योगी ने किया नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो का उद्घाटन, जानिए ये बड़ी बातें

डीएम ने सुरक्षा के लिए लिखा था पत्र

डीएम बीएन सिंह ने पत्र लिखा था यह ऑफिस रिकॉर्ड में दर्ज है। उस समय उनको सुरक्षा चाहिए थी। फिलहाल मेरे पास यही जानकारी है।
डा. अजयपाल शर्मा, तत्कालीन एसएसप, गौतमबुद्ध नगर
मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा

यह पत्र दो महीने पुराना है, उस समय दूसरे अधिकारी तैनात थे। मैं इस मामले में कोर्इ टिप्पणी नहीं करूंगा।
वैभव कृष्ण, एसएसपी, गौतमबुद्ध नगर

देवबंद के फतवे का इस मुस्लिम महिला ने किया विरोध, गाया वंदे मातरम, देखें वीडियो-

ट्रेंडिंग वीडियो