scriptक्रिकेटर शमी ने भरी हामी, पुलिस जांच में करेंगे सहयोग | Indian cricketer mohammed shami called by kolkata police for enquiry | Patrika News
नोएडा

क्रिकेटर शमी ने भरी हामी, पुलिस जांच में करेंगे सहयोग

बड़े भार्इ को कोलकाता पुलिस ने भेजा नोटिस

नोएडाApr 17, 2018 / 06:35 pm

Nitin Sharma

mohmmad shami

नोएडा।आर्इपीएल मैच खेल रहे क्रिकेटर मोहम्मद शमी एक बार फिर घिरते नजर आ रहे है। उन्हें बुधवार 18 अप्रैल को कोलकाता पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। शमी ने इसके लिए हामी भी भर दी है। उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस की जांच में वह पूरा सहयोग करेंगे। बता दें कि शमी इन दिनों कोलकाता में ही है। वह गत रविवार को दिल्ली डेयरडेविल्स की आेर से आर्इपीएल मैच खेलने कोलकाता पहुंचे थे।

 

यह भी पढ़ें

अक्षय तृतीया पर इन जिलों में रहेंगा हार्इ अलर्ट, ये है वजह

यह भी पढ़ें

छात्रा के साथ रास्ते में हुआ कुछ एेसा कि स्कूल जाने से किया तौबा

दोनों भार्इयों से एक साथ पूछताछ कर सकती है पुलिस

शमी को कोलकाता पुलिस ने पूछताछ के लिए तलब किया है। इस संबंध में उनके उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले स्थित पैतृक निवास पर एक नोटिस भी भेजा गया है। इसमें शमी के बड़े भार्इ हशीम अहमद को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, यह पूछताछ कोलकाता पुलिस के लाल बाजार स्थित मुख्यालय में होगी।

यह भी पढ़ें

जब जहर खाने का नहीं हुआ असर तो छात्रा ने किया ये…

यह भी पढ़ें

…तो इसलिए बीच सड़क पर घर बनाने जा रहे लोग, सरकार में मची खलबली!

इस समय शमी को पुलिस जांच में पहुंचने का दिया समय

वहीं आपकों बता दें कि माेहम्मद शमी को पुलिस अधिकारियों द्घारा पूछताछ के लिए बुधवार दोपहर दो बजे का समय दिया गया है। इस दौरान उनकी पत्नी हसीन जहां के कथित दुष्कर्म व अन्य आरोपों की जांच करे रहे। पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे। वहीं इस मामले में शमी के बड़े भार्इ का बयान भी बहुत अहम होगा। अगर वे पहुंचते है तो उनके बयान को रिकाॅर्ड किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

दस साल में आढ़ती से अरबपति बन गया था ये शख्स, चौंकाने वाली है कहानी

यह भी पढ़ें

युवती का नंबर पाने के लिए फर्जी अधिकारी बन गया शख्स, फिर किया ये

काम

कोलकाता से अमरोहा पहुंची थी पुलिस टीम

आपकों बता दें कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने पिछले माह उन पर आैर उनके भार्इ पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी थी। इस पर 17 मार्च को कोलकाता पुलिस की टीम अमरोहा स्थित शमी के गांव जांच करने पहुंची थी। यहां एक हफ्ते रुकने के दौरान पुलिस ने शमी के बड़े भार्इ के पड़ोसियों समेत उनके गांव में रहने वाले पड़ोसियों से भी पूछताछ कर बयान रिकाॅर्ड किये थे।

Home / Noida / क्रिकेटर शमी ने भरी हामी, पुलिस जांच में करेंगे सहयोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो