
सहारनपुर सांसद इमरान मसूद का फाइल फोटो
Operation Sindoor : भारत की पाकिस्तान में हुई एयर स्ट्राइक ( Operation Sindoor ) पर सवाल पूछकर सहारनपुर सांसद इमरान मसूद ( Imran Masood ) सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं। भाजपाई अब कांग्रेस सांसद इमरान मसूद को भला-बुरा कहते हुए लिख रहे हैं कि ये इमारन मसूद का बड़बोलापन है ''इसकी तो आदत बन गई है'' सोशल मीडिया पर लिखा जा रहा है कि सहारनपुर सांसद देश की सेना का मनोबल कम करने वाला बयान दे रहे हैं।
सहारनपुर सांसद इमरान मसूद ने एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि सरकार एयर स्ट्राइक की सूचना सार्वजनिक करे। ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान का कितना नुकसना हुआ और कितने लोग मारे गए इसका भी खुलासा किया जाए। इमरान मसूद ने कहा कि हम तो सरकार के साथ खड़े हैं सरकार बड़ा एक्शन ले लीपा-पोती से काम नहीं चलेगा। बड़ा नेटवर्क तोड़ा गया, बड़ा आतंकी मारा गया इससे काम नहीं चलेगा। सांसद इमरान मसूद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वो सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे। लोग कहने लगे कि इमरान मसूद ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल खड़े करते हुए सबूत मांग रहे हैं।
सोशल मीडिया पर भाजपाई कांग्रेस सांसद इमरान मसूद पर जमकर कटाक्ष कर रहे हैं। कह रहे हैं कि ''इसे तो सवाल उठाने की आदत है'' कोई लिख रहा है कि ''ये इमरान मसूद का बड़बोलापन है'' इस तरह से लोग तरह-तरह के कमेंट करके इमरान मसूद को तरह -तरह के नाम दे रहे हैं। भाजपाई तो इस तरह के शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं कि जो एक जनप्रतिनिधि के लिए तो गलत हैं ही हम भी उन्हे नहीं लिख सकते।
सहारनपुर सांसद इमरान मसूद के इस बयान की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूर्व सांसद हाजी फजुर्लरहमान ने भी सांसद इमरान मसूद के इस बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि भारतीय सेना ने जो जवाब दिया है वह काबिले तारीफ है। पूरा देश भारतीय सेना का हौंसला बढ़ा रहा है और इमरान मसूद सवाल पूछ रहे हैं कि कितना नुकसना हुआ कितने आतंकी मारे गए ?
Published on:
08 May 2025 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
