
तस्वीर प्रतीकात्मक है
UP: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के दौरान पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी कुछ सामाजिक तत्त्व सोशल मीडिया पर अफवाह फैला रहे थे। पुरानी घटनाओं के वीडियो को एडिट कर उसे भारत या पाकिस्तान का बता रहे थे। अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने जांच के बाद इनपर कड़ा एक्शन लिया है।
शाजहांपुर के इंस्टाग्राम यूसर्स अंकित कुमार और परविंदर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमे गोलियों के तड़तड़ाहट की आवाज आ रही थी और उसमे लिखा था कि 'शाहजहांपुर में आतंकी हमला’। वीडियो को शाजहांपुर के मीडिया सेल ने देखा तो अंकित और परविंदर के खिलाफ साइबर थाने और कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
संभल के मुकर्रबपुर गांव के रहने वाले जमात अली ने सोशल मीडिया पर राफेल विमान को पाकिस्तानी सेना द्वारा गिराने और भारतीय पायलट के बंदी होने का दावा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जमात अली को पुलिस ने FIR दर्ज किया गया है।
दोनों ही मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों मामलों के आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। शाजहांपुर SP राजेश द्विवेदी ने कहा कि इस वीडियो से लोगों में डर फैल गया था वहीं हजरत नगर गढ़ी स्टेशन हाउस ऑफिसर अनुज कुमार तोमर के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
संबंधित विषय:
Published on:
12 May 2025 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
