24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांग्लादेश की विंडीज पर जीत के बाद WTC पॉइंट्स टेबल पर क्या हुआ असर? जानें भारत के फाइनल में पहुंचने के 4 समीकरण

WTC Final Scenario: बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में हराने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के तहत खेली गई टेस्‍ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्‍म की है। जानें इस सीरीज के बाद WTC पॉइंट्स टेबल पर क्या असर हुआ और भारत के फाइनल में पहुंचने के क्या समीकरण हैं?

2 min read
Google source verification
WTC

WTC Final Scenario: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​की एक और टेस्ट सीरीज समाप्त हो गई है। मेजबान वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेली गई ये टेस्‍ट सीरीज 1-1 से बराबर रही। पहली पारी में नाहिद राना और दूसरी पारी में तैजुल इस्लाम के शानदार पांच विकेट हॉल ने बांग्‍लादेश को दूसरे टेस्‍ट में 101 रनों से जीत दिलाई। इसके साथ ही बांग्लादेश ने WTC 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ते हुए 8वां स्थान हासिल किया। जबकि विंडीज आखिरी 9वें पायदान पर रही। वहीं, अब भारत के WTC Final में पहुंचने के क्‍या समीकरण बन रहे हैं? आइये आपको बताते हैं।

WTC फाइनल से पहले ही बाहर हो चुके हैं वेस्टइंडीज और बांग्लादेश

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की इस टेस्ट सीरीज से WTC फाइनल पर कोई असर नहीं पड़ा है, क्योंकि ये दोनों टीमें पहले ही फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं। हालांकि बांग्‍लादेश ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर जरूर की है। WTC 2023-25 के सीजन में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के लिए और भी टेस्‍ट बचे हैं, उन्हें जीतने के बाद भी ये दोनों टीम फाइनल तक नहीं पहुंच पाएंगी।

यह भी पढ़ें : एडिलेड टेस्ट में सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं यशस्वी जायसवाल

WI vs BAN Test Series के बाद WTC Points Table 2023-25 Update

जानें भारत के WTC फाइनल में पहुंचने के 4 समीकरण

समीकरण-1

टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया को 5 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 5-0, 4-1, 4-0 या फिर 3-0 से हरा देता है तो वह फाइनल का टिकट हासिल कर लेगा। इस स्थिति में भारत को अन्य किसी टीम के मुकाबले पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई बाहर हो जाएगा।

समीकरण-2

टीम इंडिया अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीतती है तो भी क्वालीफाई कर सकता है। ऐसे में उसे श्रीलंका के साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में जीतने की दुआ करनी होगी। भारत अगर 3-1 से जीतता है और साउथ अफ्रीका श्रीलंका दूसरा टेस्ट हरा देता है तो भारत बाहर हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज का खुलासा, बताया क्यों नहीं की शादी

समीकरण-3

वहीं, भारत अगर 3-2 से जीत दर्ज करता है तो समीकरण गड़बड़ा जाएंगे। ऐसे में टीम इंडिया को श्रीलंका के अगली सीरीज जीतने या ड्रा होने की दुआ करनी होगी, जो 29 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेली जानी है।

समीकरण-4

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी अगर 2-2 की बराबरी रहती है तो भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं कम हो जाएंगी। ऐसे में साउथ अफ्रीकी को श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज करनी होगी। वहीं, श्रीलंका को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज में जीतनी होगी। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के पाकिस्‍तान से दो टेस्‍ट की सीरीज हारने की भी दुआ करनी होगी।

#BGT2025में अब तक