नरसिंहपुर विधानसभा से वर्तमान भाजपा विधायक और राज्यमंत्री-आयुष, कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार), लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग म0प्र0शासन जालम सिंह पटैल का जन्म नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में 10 मार्च 1964 को समाज सेवी व किसान मुलायम सिंह पटैल के घर हुआ। जबलपुर स्थित सांइस कालेज से उन्होने अपनी शिक्षा पूरी की, तथा बी.एस.सी. में स्नातक की उपाधि हासिल की। छात्र जीवन से ही खेलकूद में अत्याधिक रूचि लेने के कारण खेलजगत से उनका बहुत आत्मीय रिश्ता है। वे स्वंय वालीवाल, क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, फुटवाल, हाकी, भाला फेक, चकती फेंक, ऊॅची कुंद, आदि में स्कूल, कालेज, यूनिवर्सिटी एवं जिले व संभाग का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इनके वरिष्ठ भ्राता सरदार सिंह पटैल भारत सरकार के गेल इंडिया लि. दिल्ली में सीनियर पद पर है तो मंझले भाई प्रहलाद सिंह पटैल दमोह सांसद हैं। वे अपने गृह क्षेत्र कृषि उपज मंडी गोटेगांव में मंडी अध्यक्ष रह चुके हेैं। इसके बाद वे नरसिंहपुर से प्रथम बार 2003 में विधायक चुने गये एवं दूसरी वार 2013 में नरसिहंपुर से ही विधायक चुने गये। जिसमें उन्होने 50 हजार मतों से विजयश्री प्राप्त की। स्वास्थ्य केम्पों का आयोजन के समय-समय पर कराते रहते हैं ताकि क्षेत्र की जनता स्वास्थ्य लाभ ले सके, परम पूज्य आराध्य श्री बाबा श्री जी के आर्शीवाद से वे नेत्र शिविर का भी सफल आयोजन विगत 19 वर्षों से अनवरत कर रहे हैं। शराब, सट्टा, जुऑ एवं सफेद स्मैक पावडर पर पूर्व पाबंदी हेतु कई सामाजिक आंदोलनों की अगुवाई करना उनका प्रमुख कार्यक्रम, इन सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त कराने हेतु उनके प्रयासों का क्षेत्र में सराहना ही मिलती है,
1
2
3
4
5
बड़ी खबरें
View AllPatrika Special
बिहार चुनाव
