
Sonam Raghuvanshi's friends also trapped in Raja murder case- patrika
मध्य प्रदेश के इंदौर से मेघालय के शिलॉन्ग हनीमून मनाने गए कपल राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) और सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) की दुनिया तब बदल गई जब दोनों अचानक से गायब हो गए। हालांकि कुछ दिन बाद राजा का शव मिल गया जिससे उसके मर्डर की पुष्टि हो गई, लेकिन सोनम लापता ही चल रही थी। आज, सोमवार, 9 जून को इस मामले में एक बड़ा मोड़ आ गया, जब सोनम 17 दिन बाद यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली। मेघालय पुलिस ने बताया कि सोनम ने फोन करके सरेंडर कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मेघालय पुलिस ने इस मामले में अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सोनम ने पैसे देकर इन लोगों से राजा की हत्या कराई। हालांकि सोनम के पिता का कहना है कि उसकी बेटी को फंसाया जा रहा है। अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है।
राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में बांग्लादेशी कनेक्शन की भी आशंका जताई जा रही है। मध्य्प्रदेश के रघुवंशी समाज के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष संदीप रघुवंशी ने दावा किया है कि इस मामले में बांग्लादेशी कनेक्शन भी है। संदीप ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है, जिससे हनीमून के दौरान राजा की हुई हत्या का राज़ खुल सके।
पुलिस का कहना है कि राजा की हत्या सोनम ने ही कराई थी। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार सोनम, शिलॉन्ग से गाजीपुर के रास्ते गोरखपुर जाना चाहती थी, जिससे वह भारत से फरार होकर नेपाल भाग सके। हालांकि इस दावे में कितनी सच्चाई है, इस बारे में फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि पकड़े गए संदिग्धों में एक राज कुशवाहा का सोनम से अफेयर चल रहा था। राज, सोनम के पिता की फैक्ट्री में काम करता था और उससे 5 साल छोटा था। इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि सोनम के कहने पर राज ने अपने साथियों के साथ मिलकर राजा की हत्या कर दी। हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है और फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
राजा की माँ ने भी अपने बेटे की हत्या के लिए सोनम पर शक जताया है। राजा की माँ का कहना है कि अगर सोनम को किसी ने किडनैप किया होता, तो उसके शरीर पर चोट के निशान या कोई खरोच आई होती, लेकिन ऐसा नहीं है। राजा की माँ के अनुसार ऐसे में इस बात की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि सोनम ने ही उनके बेटे के हत्या की है।
Updated on:
10 Jun 2025 09:10 am
Published on:
09 Jun 2025 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
