पाकिस्तान (Pakistan) के चीन (China) से J-35 फाइटर जेट्स को खरीदने की योजना की खबर कुछ दिन पहले ही सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान, चीन से 40 J-35 फाइटर जेट्स खरीदने वाला है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान को चीन से J-35 फाइटर जेट्स का पहला बैच इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत तक मिलने की संभावना जताई जा रही है। पाकिस्तान और चीन की इस पार्टनरशिप का भारत (India) पर क्या असर पड़ेगा? आइए इस पर नज़र डालते हैं।
फिलहाल पाकिस्तान की एयरफोर्स में ऐसा कोई भी फाइटर जेट नहीं हैं। ऐसे में चीन के J-35 फाइटर जेट्स के आने से पाकिस्तानी एयरफोर्स की ताकत बढ़ना तय है। यह फिफ्थ जनरेशन फाइटर जेट है और इसकी तुलना अमेरिकी F-35 फाइटर जेट से की जाती है। इस फाइटर जेट को काफी कारगार माना जाता है और ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर पाकिस्तान को 40 J-35 फाइटर जेट्स मिलते हैं, तो उसकी एयरफोर्स की ताकत काफी बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़ें- तुर्की की मुस्लिम देशों से अपील, “ईरान की मदद करनी ज़रूरी”
पाकिस्तान को 40 J-35 फाइटर जेट्स मिलने से कुछ हद तक भारत की चिंता बढ़ सकती है। चीन के इस एडवांस फाइटर जेट को पाकिस्तान, भारत से लगती बॉर्डर के पास तैनात कर सकता है। इसे एक शानदार और तेज़ फाइटर जेट माना जाता है। मल्टीरोल मिशन के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला यह सुपरसॉनिक फाइटर जेट कई शानदार लड़ाकू फीचर्स से लैस है। हालांकि पाकिस्तान के पास अमेरिका का F-35 फाइटर जेट भी है और इसके बावजूद भारत के खिलाफ उसे कोई एडवांटेज नहीं मिला। ऐसे में यह कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी कि पाकिस्तानी एयरफोर्स में J-35 फाइटर जेट्स के शामिल होने से भारत के लिए कोई डिसएडवांटेज होगा या नहीं।
Updated on:
23 Jun 2025 02:30 pm
Published on:
23 Jun 2025 09:35 am