7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन के पाकिस्तान को 40 J-35 फाइटर जेट्स देने से क्या भारत की बढ़ेगी चिंता?

कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि पाकिस्तान, चीन से 40 J-35 फाइटर जेट्स खरीदने वाला है। ऐसे में मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि क्या इससे भारत की चिंता बढ़ेगी? आइए इस मामले पर नज़र डालते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Jun 23, 2025

J-35 Fighter Jet

J-35 Fighter Jet

पाकिस्तान (Pakistan) के चीन (China) से J-35 फाइटर जेट्स को खरीदने की योजना की खबर कुछ दिन पहले ही सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान, चीन से 40 J-35 फाइटर जेट्स खरीदने वाला है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान को चीन से J-35 फाइटर जेट्स का पहला बैच इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत तक मिलने की संभावना जताई जा रही है। पाकिस्तान और चीन की इस पार्टनरशिप का भारत (India) पर क्या असर पड़ेगा? आइए इस पर नज़र डालते हैं।

◙ कैसे बढ़ेगी पाकिस्तानी एयरफोर्स की ताकत?

फिलहाल पाकिस्तान की एयरफोर्स में ऐसा कोई भी फाइटर जेट नहीं हैं। ऐसे में चीन के J-35 फाइटर जेट्स के आने से पाकिस्तानी एयरफोर्स की ताकत बढ़ना तय है। यह फिफ्थ जनरेशन फाइटर जेट है और इसकी तुलना अमेरिकी F-35 फाइटर जेट से की जाती है। इस फाइटर जेट को काफी कारगार माना जाता है और ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर पाकिस्तान को 40 J-35 फाइटर जेट्स मिलते हैं, तो उसकी एयरफोर्स की ताकत काफी बढ़ जाएगी।


यह भी पढ़ें- तुर्की की मुस्लिम देशों से अपील, “ईरान की मदद करनी ज़रूरी”

◙ क्या भारत के लिए है चिंता की बात?

पाकिस्तान को 40 J-35 फाइटर जेट्स मिलने से कुछ हद तक भारत की चिंता बढ़ सकती है। चीन के इस एडवांस फाइटर जेट को पाकिस्तान, भारत से लगती बॉर्डर के पास तैनात कर सकता है। इसे एक शानदार और तेज़ फाइटर जेट माना जाता है। मल्टीरोल मिशन के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला यह सुपरसॉनिक फाइटर जेट कई शानदार लड़ाकू फीचर्स से लैस है। हालांकि पाकिस्तान के पास अमेरिका का F-35 फाइटर जेट भी है और इसके बावजूद भारत के खिलाफ उसे कोई एडवांटेज नहीं मिला। ऐसे में यह कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी कि पाकिस्तानी एयरफोर्स में J-35 फाइटर जेट्स के शामिल होने से भारत के लिए कोई डिसएडवांटेज होगा या नहीं।



यह भी पढ़ें- दुबई में वर्किंग टाइम घटाया, प्रोडक्टिविटी और संतुष्टि में सुधार

#IndiaPakistanConflictमें अब तक