
Aaj Ka Kumbh Rashifal 4 May 2025
Aaj Ka Kumbh Rashifal 4 May 2025 : रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है। आज चंद्रमा कर्क राशि में है, इसलिए कुंभ राशि वालों को थोड़ा गहराई से सोचने के मूड में रह सकते हैं। ऐसे में आपको अपने दिमाग को थोड़ा और पैना करने के लिए खुद से कुछ सोचने-समझने की कोशिश करनी चाहिए। इस समय पढ़ाई या कुछ नया सीखना आपके लिए फायदेमंद रहेगा, इससे आपका दिमाग खुलेगा और नई बातें समझ में आएंगी। कल का दिन आपने लिए आर्थिक लाभ के योग भी बना रहा है। सूर्य देव को सुबह जल अर्पित करें।
आज के दिन के लिए लाल रंग आपके लिए शुभ है, और दिमाग से जुड़ा कोई भी काम करने का सबसे अच्छा वक्त सुबह 5 से 6 बजे के बीच है।
आज आपके सितारे बता रहे हैं कि सब कुछ शांत और ठीक रहेगा। घर पर फैमिली के साथ अच्छा टाइम बिताने का बढ़िया मौका है। आज पूरा दिन अपनों के साथ मस्ती करें, खेलें-कूदें और खुलकर हंसी-मज़ाक करें — यही सही वक्त है अपनों के साथ खुशनुमा पल बिताने का। घरवालों के साथ आज का दिन यादगार बना लीजिए!
आज कुछ छोटी-मोटी सेहत से जुड़ी दिक्कतें आपको परेशान कर सकती हैं। हो सकता है इनका असर आपकी रोज़ की एक्टिविटीज़ पर भी पड़े। बेहतर होगा कि आप इसे हल्के में ना लें और तुरंत इलाज करवाएं। चाहें तो किसी अच्छे जानकार से सलाह भी ले सकते हैं, ताकि सही वक्त पर बीमारी पकड़ में आए और आप जल्दी ठीक हो जाएं।
बार-बार टोकने और रुकावटों की वजह से आप अपने काम टाइम पर पूरे नहीं कर पाएंगे। अब आपको खुद ही तय करना होगा कि इन चीज़ों से कैसे निपटना है। अगर थोड़ा दिमाग लगाएँगे, तो आप आसानी से इसका हल निकाल लेंगे। समझदारी से काम लेंगे तो सब संभल जाएगा।
आज किस्मत कुंभ राशि पर मेहरबान लग रही है। हो सकता है आपको कोई ऐसी प्रॉपर्टी या चीज मिल जाए जिसकी आपने कभी उम्मीद भी नहीं की थी। या फिर मुमकिन है कि आप कोई जुआ या गेम खेलें और उसमें जीत जाएं। कुल मिलाकर, आज आप देखेंगे कि जितने पैसे लेकर घर से निकले थे, वापस आते वक्त आपकी जेब में उससे ज्यादा होंगे।
Kumbh Rashifal : कुंभ मासिक राशिफल मई 2025
Published on:
03 May 2025 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
