19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Aaj Ka Tula Rashifal 13 June: बातचीत में नरमी दिलाएगी सम्मान, आज का तुला राशिफल में जानें करियर, स्वास्थ्य का हाल

Daily Libra Horoscope: शुक्रवार 13 जून 2025 यानी आषाढ़ कृष्ण द्वितीया के दिन शुक्ल और ब्रह्म योग जैसे शुभ योग बन रहे हैं। इस दिन तुला राशि वालों का भाग्य साथ देगा या नहीं, जानने के लिए पढ़ें आज का तुला राशिफल (Aaj Ka Tula Rashifal 13 June 2025)

भारत

Pravin Pandey

Jun 12, 2025

Aaj Ka Tula Rashifal 13 June 2025
Aaj Ka Tula Rashifal 13 June 2025: आज का तुला राशिफल (Photo Credit: Patrika Design)

Aaj Ka Tula Rashifal 13 June 2025: 13 जून को चंद्रमा के धनु राशि में गोचर का प्रभाव तुला राशि वालों के बातचीत के तरीके पर पड़ेगा। इससे आप अच्छे तरीके से बात कर सकते हैं। इस समय आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। इसलिए विचारों को बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने की कोशिश करें। शुक्रवार को तुला राशि वाले अपने जीवन से संतुष्ट हो सकते है। अपने आसपास के लोगों के लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं। लेकिन अहंकार न करें। बहरहाल, आज का तुला राशिफल में आइये जानते हैं कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति, करियर, स्वास्थ्य

आज का तुला राशिफल (Aaj Ka Tula Rashifal)

पॉजीटिवः आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आपकी कार्यक्षेत्र में किसी से यदि वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो उसमें आप धैर्य बनाए रखें और वाणी की मधुरता आपको मान सम्मान दिलाएगी।

भवन भूमि से संबंधित कोई बड़ा निर्णय लेने के योग हैं। साझेदारी की समस्या का निराकरण होगा। पुरानी उधारी, लेनदारी में सफलता मिलेगी। न्याय पक्ष उत्तम है। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है। करियर में आगे बढ़ने के नए विकल्प आपके सामने आएंगे।

ये भी पढ़ेंः

Ahmedabad Plane Crash Astrology: कुंज केतु योग बनने के साथ ही मंडराने लगा था भीषण हादसे का खतरा


निगेटिवः कार्यक्षेत्र में राजनीति का वातावरण रहेगा। लेकिन आप काफी समझदारी से इसका सामना करेंगे। कठिन परिश्रम पर ही आप आर्थिक समस्याओं से निजात पा सकते हैं।


फैमिली लाइफः आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, जिसके कारण आपके स्वभाव में भी चिड़चिड़ापन बना रहेगा। आप रक्त संबंधी रिश्तों में चल रही अनबन को बातचीत के जरिए सुलझाने में कामयाब रहेंगे। परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को आप समय रहते पूरा करें।

प्रेम संबंधों को परिवार की स्वीकृति मिलने की संभावना है। इसके अलावा आज आप अपने साथी को बाहर घूमने जाने के लिए मना लेंगे। किसी ऐतिहासिक स्थान पर जाकर पुरानी यादों को फिर से ताजा करें।

सेहतः स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें। अस्वस्थता के बावजूद मेहनत करते रहेंगे, ताकि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। कुछ आराम करें वर्ना तबीयत बिगड़ सकती है।

लकी नंबरः 2,7
लकी कलरः सफेद, वाइन रेड
बेस्ट टाइमः शाम 5 बजे से शाम 6.30 बजे तक
सेलिब्रिटीः रणबीर कपूर